
अस्पताल में भर्ती लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छतरपुर में जुझारनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बारीगढ़ में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे चल गए। इसमें एक महिला सहित दो लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में लाठियों से मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बताया गया है कि शेख नफीस, शेख बबलू एवं सबीना खातून जब अपने खेत पर बोवनी के लिए गए थे, तभी उनके चाचा और उनके लड़कों के साथ विवाद शुरू हो गया, जिसमें चाचा के लड़कों ने मारपीट कर दी। इस विवाद में शेख नफीस, शेख बबलू, शबीना खातून को चोटें आई हैं।
महिला ने खाया सल्फास, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत
छतरपुर में किशनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम हरपुरा में एक महिला ने सल्फास का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मौत का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, हरपुरा निवासी नीमा लोधी पत्नि दिनेश राजपूत 25 वर्ष सुबह घर पर छोटे बच्चे को मार रही थी। पति ने नीमा को बच्चे की मारपीट करने से मना किया तो महिला ने गुस्से में आकर घर में रखी सल्फास की दवा का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।
परिजन उसे सीधे जिला अस्पताल ला रहे थे, तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जहां महिला का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।