
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बरेली के जोगी नवादा से मेला देखकर लौट रहीं मां-बेटी को तीन लोगों ने रास्ते में घेर लिया। आरोप है कि मां को धमकाने के बाद नाबालिग बेटी को आरोपी उठाकर ले गए। पुलिस ने मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
इज्जतनगर थाना क्षेत्र के एक गांव का परिवार मंगलवार को मेला देखने जोगी नवादा आया था। माता-पिता और उनकी 15 साल की बेटी देर रात मेला देखकर वापस लौट रहे थे। रास्ते में कुछ काम से पिता रुक गया। आरोप है कि रास्ते में गांव के ही विवेक के साथ अमरोहा के गांव खुआवली निवासी देवू समेत तीन लोगों ने मां-बेटी को घेर लिया।
ये भी पढ़ें- Video: सरिया लेकर दुकान से बाहर निकला युवक… पलभर में हो गई मौत; हादसा देख कांप गई लोगों की रूह
देवू के मौसा इसी गांव के हैं। ऐसे में उसका यहां आना-जाना रहता था। किशोरी के पिता का आरोप है कि तीनों आरोपियों ने उसकी पत्नी को धमकाया और बेटी को जबरिया उठाकर अपने साथ ले गए। विरोध करने पर किशोरी की मां को जान से मारने की धमकी भी दी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।