Maharishi Valmiki Shobhayatra on 28th October

पत्रकारो से वार्ता करते महर्षि वाल्मीकि मेला कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राज जीवन
– फोटो : स्वयं

विस्तार


महर्षि वाल्मीकि मेला कमेटी ने 27 अक्तूबर को वाल्मीकि मंदिर पर प्रेसवार्ता की। कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राज जीवन ने बताया कि 28 अक्तूबर को शरद पूर्णिमा पर वाल्मीकि प्रकटोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान शहर में शोभायात्रा निकली जाएगी। जिसका शुभारंभ शीशियापाड़ा से डीएम इंद्र विक्रम सिंह करेंगे। अध्यक्षता डॉ. संजय भार्गव करेंगे।

सुबह 10 बजे अचल सरोवर स्थित प्राचीन वाल्मीकि मंदिर पर हवन होगा। मुख्य यजमान संस्थापक श्योराज जीवन होंगे। शोभायात्रा शीशियापाड़ा से शुरू होकर मीरूमल प्याऊ, पत्थर बाजार, बारहद्वारी, रेलवे रोड पड़ाव दुबे, रामलीला मैदान होती हुई अचल सरोवर महर्षि वाल्मीकि मंदिर पर समाप्त होगी। इस मौके पर मेला अध्यक्ष विष्णु खरे, कार्यवाहक अध्यक्ष राज कुमार पंछी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास चेतन, उपाध्यक्ष सचिन चौहान, रोहित वाल्मीकि, राजेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे। 

रूट रहेगा डायवर्ट

महर्षि वाल्मीकि जयंती और शोभायात्रा को लेकर शहर में शनिवार को रूट डायवर्जन किया गया है। शीशियापाड़ा से पांच बजे शोभायात्रा शुरू होगी। जो आगरा रोड, मांमू भांजा, मीरूमल चौराहा, पत्थर बाजार, बारहद्वारी, सराय हकीम, ढपरा रोड, रेलवे रोड, माल गोदाम, गांधीपार्क बस अडडा, दुबे पडाव चौराहा, डीएस कॉलेज, रामलीला मैदान होते हुए वाल्मीकि मंदिर पर संपन्न होगी। वहीं सासनीगेट क्षेत्र के से 3 बजे मोहल्ला पला से प्रारंभ होकर सासनीगेट चौराहा, आगरा रोड होते हुए सासनीगेट चौराहे से खिरनीगेट पुलिस चौकी, पुराना हाथरस अडडा, मदारगेट, शीशियापाड़ा पहुंचेगी। वहीं महुआखेड़ा क्षेत्र से तीन बजे कयामपुर स्थित आश्रम से शुरू होकर कयमापुर मोड़, एटा चुंगी चोराहा, अचलताल पर समाप्त होगी। इसको लेकर अलग-अलग क्षेत्रों में दोपहर दो बजे से रूट डायवर्ट किया गया 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *