सीएम योगी आदित्यनाथ ने 113.64 करोड़ रुपये की 116 परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जबकि 237.62 करोड़ रुपये की 195 परियोजनाओं का लोकार्पण किया।
बागपत की तीनों विधानसभा में इन परियोजनाओं के माध्यम से महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं और कुछ कार्य अभी होने हैं।
बागपत में बस अड्डे के निर्माण, 30 प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प, तालाबों के जीर्णोद्धार, विभिन्न गांवों को जोड़ने के लिए सड़कों के निर्माण-मरम्मत, गढ़ी कलंजरी के पास हिंडन नदी पर पुल निर्माण, अहैड़ा रेलवे हाल्ट पर ओवरब्रिज निर्माण, बागपत में हाईटेक नर्सरी निर्माण होने है।
इसके अलावा बावली में बनाए गए केंद्रीय विद्यालय का लोकार्पण, पाबला में राजकीय महाविद्यालय, अमीनगर सराय व सांकरौद में राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल निर्माण हो चुका है।
इन विभागों की परियोजना का हुआ लोकार्पण व शिलान्यास
प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग: 197
उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम: 2
उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम: 2
सी एंड डीएस उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय: 10