MP Election 2023: Silavat said - where there is public trust, anti-incumbency factor does not work.

भाजपा उ्म्मीदवार तुलसी सिलावट।
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार


तीन साल पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए तुलसी सिलावट को भाजपा ने फिर सांवेर से टिकट दिया है। उनके सामने कांग्रेस ने पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू की बेटी रीना बौरासी को मैदान में उतारा है। सिलावट ने अमर उजाला से बातचीत में कहा कि भले ही लगातार वे सांवेर से चुनाव लड़े,लेकिन उनके प्रति एंटी एकंमबेंसी फेक्टर काम नहीं करेगा,क्योकि जनता उन पर विश्वास करती है। सिलावट ने अन्य सवालों के जवाब भी दिए।

इस बार सांवेर में आपका प्रदर्शन कैसा रहेगा?

भाजपा ने मुझ पर विश्वास किया है। 2020 के उपचुनाव में 54 हजार वोटों की बढ़त के साथ चुनाव जीता था। इस बार फिर कार्यकर्ता की मेहनत और जनता के विश्वास के कारण नया रिकार्ड बनेग।

सांवेर में कौन से वे काम है, जो आप पूरे नहीं कर पाए

मेरे विधानसभा क्षेत्र में ज्यादातर काम हो चुके है, जो शेष बचे है उसे पूरा किया जाएगा। मेरी प्राथमिकता स्वास्थ्य और  शिक्षा व खेल है।। तीनों क्षेत्रों में काम हुआ है। सांवेर में सरकारी अस्पताल बेहतर सुविधा के साथ संचालित हो रहा है। एक काॅलेज भी खुल चुका है। अब बचे काम भी हम करेंगे।

आप कब से राजनीति में है?

राजनीतिक कैरियर की शुरूअात मेरी छात्र जीवन में हो गई थी। मैं छात्र राजनीति में रहा, दो बार काॅलेज का अध्यक्ष बना। उसके बाद इंदौर में पार्षद रहा। 1985 में पहली बार विधायक बना था। पांच बार सांवेर की जनता ने मुझे विधायक बनाया। दो बार मंत्री रह चुका हुं।

आपके खिलाफ जनता में क्या एंटी एकंमबेंसी फेक्टर भी है।

जहां प्रेम, विश्वास होता है वहां एंटी एकंमबेंसी फेक्टर काम नहीं करता। मुझे क्षेत्र की जनता और भाजपा कार्यकर्ता स्नेह करती है।

मालवा निमाड़ को लेकर  क्या आंकलन है?

मालवा निमाड़ भाजपा का गढ़ रहा है। इस बार हम वहां ज्यादा सीट लेकर आएंगे। प्रदेश में इस बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *