
पारस जैन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उज्जैन उत्तर से पूर्व मंत्री व विधायक पारस जैन की टिकट काटे जाने से वे पार्टी से पूरी तरह नाराज हैं, दो दिनों पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से अपना दर्द बयां किया था। अब भाजपा कार्यालय के कार्यक्रम में शरीक नहीं हुए और इस पर प्रतिक्रिया बताते हुए कहा कि अगर दिल्ली में बैठे लोगों ने किसी की बात पर भरोसा कर मेरा टिकट काट दिया तो यही कहा जा सकता है कि उन लोगों में भी ज्यादा अकल नहीं है।
बता दें कि बुधवार को भाजपा कार्यालय पर आयोजित दशहरा मिलन समारोह से भी पूर्व मंत्री पारस जैन नदारद रहे और अपने घर पर ही कार्यकर्ताओं से मिलते रहे। भाजपा कार्यालय पर आयोजित समारोह में पूर्व मंत्री पारस जैन के न पहुंचने पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें फोन भी किया, लेकिन उसके बावजूद भी वे भाजपा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। मीडिया ने जब उनके निवास पर पहुंचकर पार्टी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में न जाने पर पूर्व मंत्री जैन से कारण पूछा तो उन्होंने अपनी बात कुछ इस तरह बयां की।
कोई फोन नहीं आया, सभी की तरह मैसेज मिला
अमर उजाला को जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री पारस जैन ने कहा कि हमेशा ही में अपने घर पर दशहरे पर कार्यकर्ताओं से मिलता हूं। आज भी मैं सुबह 9 बजे से यहीं बैठा हूं और कार्यकर्ता लगातार मुझसे मिलने आ रहे हैं। कार्यकर्ताओं को छोड़कर मैं पार्टी कार्यालय चला जाता तो मुझसे मिलने आने वाले लोगों को ठेस पहुंचती। जैन ने कहा कि भाजपा मेरी मां है। इस पार्टी में रहकर ही में 6 बार विधायक और 12 वर्षों तक मंत्री रहा। भाजपा कार्यालय से निमंत्रण मिलने पर आपने कहा कि मुझे वहां से कोई फोन नहीं आया बस व्हाट्सएप पर जो मैसेज सभी को पहुंचता है वही मुझे प्राप्त हुआ था। विधानसभा चुनाव में आगे की रणनीति पर आपने जवाब दिया कि मेरी कोई रणनीति नहीं है। मेरी टिकट जिन लोगों ने भी काटी है मेरी नाराजगी का कारण भी वही बता सकते हैं। उन लोगों को मुझे बुलाकर बात करना चाहिए, जिन्हें लग रहा है कि उनसे कोई गलती हुई है।
मेरे घर न आएं, मैं चला आऊंगा
बीमारी बताकर टिकट काटने की बात पर पूर्व मंत्री पारस जैन ने कहा कि अगर दिल्ली में बैठे लोगों ने किसी की बात पर भरोसा कर मेरा टिकट काट दिया तो यही कहा जा सकता है कि उन लोगों में भी ज्यादा अकल नहीं है। आपने कहा कि मैं मीडिया के माध्यम से ऐसे लोगों को बताना चाहूंगा कि अगर कोई मेरी नाराजगी दूर करने के लिए मेरे घर आना चाहता है तो उसे यहां आने की कोई जरूरत नहीं है। मैं भारतीय जनता पार्टी का छोटा सा कार्यकर्ता हूं अगर भोपाल या दिल्ली के कोई भी वरिष्ठ कार्यकर्ता मुझे बुलाते हैं तो मैं उनसे मिलने जरूर जाऊंगा और अपनी बात कहूंगा।
अनिल जैन के मेरी फोटो छोटी और खुद की फोटो बड़ी लगाता था
भारतीय जनता पार्टी ने उज्जैन उत्तर से अनिल जैन कालुहेड़ा को अपना प्रत्याशी बनाया है। जिस पर आशीर्वाद होने की बात पर पूर्व मंत्री पारस जैन ने कहा कि अनिल जैन कालुहेड़ा पर मेरा 6 माह से आशीर्वाद है। वह जब भी होर्डिंग लगाता था तो मेरा फोटो छोटा और खुद का फ़ोटो बड़ा लगाता था। कोई राजनीति में कितना ही रुपया खर्च करे, लेकिन मैं तो अधिक से अधिक 7 लाख खर्च कर न सिर्फ चुनाव लड़ा बल्कि चुनाव जीता भी।
उज्जैन से निलेश नागर की रिपोर्ट