Cricketer Murder Plan Crime branch caught Accused and shooter who took contract for murder

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गाजियाबाद के सिहानी गेट निवासी क्रिकेटर रवि शर्मा से उधार लिए पांच लाख रुपये नहीं लौटाने के लिए देनदार अंकित ने उसकी हत्या करने की साजिश रच डाली। अंकित ने अपने साथी गौरव के साथ मिलकर रवि की हत्या करने साजिश रची और गौरव को सुपारी दी। 

दोनों रवि की हत्या करने की फिराक में थे, दशहरे के मौके पर रवि को मारने की साजिश थी। मामले में क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एडीसीपी अपराध सच्चिदानंद ने बताया कि पकड़े गए आरोपी नंदग्राम के आदर्शनगर निवासी अंकित त्यागी उर्फ एटी और विजयनगर के सेक्टर 11 प्रताप विहार निवासी गौरव गौतम है।

अंकित 12वीं पास है, उसका नंदग्राम क्षेत्र में ही वॉटर प्लांट है और फाइनेंस का काम भी करता है। गौरव एक कुरिअर कंपनी में नौकरी करता है। पूछताछ में अंकित ने बताया कि उसने रवि शर्मा से कुछ दिन पहले पांच लाख रुपये उधार लिए थे। वह काफी समय से रुपये लौटाने का दबाव बना रहा था। रुपये का इंतजाम नहींं होने के कारण वह परेशान था।

इस संबंध में उसने अपने साथी गौरव से बात की तो उसने बताया कि रुपये नहीं लौटाने का एक ही तरीका है रवि की हत्या। अंकित इस बात पर सहमत हो गया और दोनों ने उसकी हत्या की साजिश रची। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें