
उज्जैन में नयन कुंभ के आयोजन की जानकारी देते हुए डॉक्टर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश ऑप्थेल्मिक सोसायटी का वार्षिक अधिवेशन 27 अक्टूबर से उज्जैन में शुरू होगा। तीन दिन तक होने वाले आयोजन में 600 से ज्यादा नेत्र रोग विशेषज्ञ शामिल होंगे। इस अधिवेशन मे नेत्र रोग से संबंधित अनेक कंपनियों के उत्पादों एवं उपकरणों तथा तकनीक का प्रदर्शन किया जाएगा। आधुनिक पद्धति से चिकित्सको को अवगत भी किया जाएगा। देशभर से आए विशेषज्ञ डॉक्टर इस अधिवेशन में अपने अनुभव साझा करेंगे। साथ ही जिज्ञासाओं का समाधान प्रदान करेंगे।
उज्जैन मे आयोजित तीन दिवसीय नयन कुंभ की जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सचिव डॉ संदीप चौरसिया ने बताया कि मध्यप्रदेश के नेत्र रोग विशेषज्ञों की संस्था एमपी स्टेट ऑप्थेल्मिक सोसायटी द्वारा 27 से 29 अक्टूबर तक इंदौर रोड पर होटल अंजूश्री में 46वां वार्षिक अधिवेशन होगा। इसमें देश-विदेश के 600 नेत्र रोग विशेषज्ञ भाग लेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम्स (आरपी सेंटर) दिल्ली के निदेशक पद्मश्री डॉ. जीएस टीटीयाल होंगे।यह तीन दिवसीय अधिवेशन मुख्य रूप से “राष्ट्रीय अंधत्व निवारण”, विजन 2020 के अंतर्गत प्रदेश के ग्रामीण, आदिवासी एवं झुग्गी बस्तियों में व्याप्त विभिन्न नेत्र रोगो जिसमें विशेष रूप से अज्ञानता के कारण दृष्टिदोष निवारण में विलम्ब होता है। स्कूल जाने वाले बच्चों में दृष्टि क्षमता की जांच एवं कुपोषण से दृष्टि क्षमता प्रभावित होना शामिल है। इस तीन दिवसीय अधिवेशन की शुरुआत 27 अक्टूबर की शाम 7:30 बजे होगी। समिति के डॉ प्रदीप व्यास, डॉ पराग शर्मा और डॉ अर्पित ऐरन ने आयोजन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की।
डाइबिटीज को लेकर निकालेंगे पैदल मार्च
आयोजन समिति के सचिव डॉ. संदीप चौरसिया ने बताया कि शहरवासियों को डाइबिटीज के प्रति जागरूक करने के लिए इस तीन दिवसीय अधिवेशन के अंतिम दिन प्रातः 7 बजे महाकाल लोक में पैदल मार्च आयोजित किया गया है। लगातार डाइबिटीज के रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है लेकिन कुछ लोग भय के कारण इसकी जांच नहीं करवाते। कुछ लोग जानकारी होने के बावजूद भी अवेयरनेस नहीं करते। यही कारण है कि डाइबिटीज के कारण अन्य बड़े रोग लोगों के लिए परेशानी बनते हैं।
विश्व की 70 कंपनियां होंगी शामिल
अधिवेशन मे नेत्र रोग से सम्बन्धित विश्व की अनेक कम्पनियों के उत्पादों, उपकरणों तथा तकनीकों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। अधिवेशन के दौरान डॉ इन उपकरणों के माध्यम से और भी अच्छे तरीके से अपनी जिज्ञासाओं का समाधान कर पाएंगे।
सोसायटी के 50 वर्ष पूर्ण लेकिन 46वां अधिवेशन
आयोजन समिति के सचिव डॉ संदीप चौरसिया ने बताया कि एमपी स्टेट ऑप्थेल्मिक सोसायटी की शुरुआत वर्ष 1973 मे ग्वालियर से हुई थी। इस वर्ष संस्था के 50 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। प्रतिवर्ष होने वाले इस अधिवेशन का यह 46वां वर्ष है। डॉ. चौरसिया ने बताया कि पूर्व के दो वर्ष और कोरोना के दो वर्ष अधिवेशन आयोजित नहीं हो पाया था। यही कारण है कि इस वर्ष सोसायटी 46वां अधिवेशन आयोजित कर रही है। आपने यह भी बताया कि तीन दिनों के लिए आयोजित इस अधिवेशन में वरिष्ठ नेत्र चिकित्सकों के लेक्चर के साथ ही पीजी के स्टूडेंट भी शामिल रहेंगे जो कि अधिवेशन के माध्यम से अपना ज्ञान बढ़ाएंगे।