
शस्त्रों की पूजा करते पुलिस अधिकारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
विजयादशमी के पर्व पर शस्त्रों की पूजा की जाती है और घर-घर में यह पूजन किया जाता है। इसी कड़ी में पुलिस लाइन में अधिकारियों ने शस्त्रों की पूजा की। साथ ही वाहनों पर तिलक भी लगाया। इसको लेकर आज सुबह आईजी, डीआईजी और एसपी कार्यक्रम में शामिल हुए।
एक घंटे तक चला पूजन कार्यक्रम
बता दें कि शस्त्र पूजन के बाद हवाई फायर भी किए गए। इस अवसर पर वाहनों और अश्वों का पूजन भी किया गया। पिछले दो दिनों से पुलिस लाइन में शस्त्रों की सफाई की जा रही थी। पुलिस विभाग के 45 वाहन, 13 घोड़े और एके-47, एसएलआर गन, थ्री नॉट थ्री गन, पिस्टल, रिवाल्वर, इंसास बंदूक सहित अन्य शस्त्रों की पूजा की गई । इस दौरान करीब एक घंटे तक पूजन कार्यक्रम चला।