
पत्रकारों के सवालों के जवाब देते भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा।
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
इंदौर में भाजपा के मीडिया सेंटर का शुभारंभ करने आए भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा पार्टी में टिकट कटने पर हो रहे विरोध के बारे में बोले कि भाजपा भी मनुष्यों का संगठन है। दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है। कभी कोई कार्यकर्ता गुस्से या तेज आवाज में अपनी बात कहता है, लेकिन सबकी बात सुनना हमारे नेतृत्व की पहचान है। सबकी बातें सुनी जा रही है और उनकी समस्या का समाधान भी निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव के साथ कुछ नहीं हुआ। वे कार्यकर्तागणों के साथ एक घंटे तक बैठे। किसी के मन में कुछ गुबार होता है तो वह अपने नेता के सामने ही निकालता है।
रुस्तम सिंह के भाजपा छोड़ने के सवाल पर शर्मा बोले कि रुस्तम सिंह पार्टी के बड़े नेता रहे है। भाजपा ने उन्हें कई बड़े अवसर दिए। अब उन्हें लगता है कि कुछ और अवसर चाहिए और वो दूसरी जगह जाकर मिल सकते है तो इसमें क्या किया जा सकता है। आखिर लोकतंत्र है, वे कही भी जाने के लिए स्वतंत्र है
। टिकट बांटने के सवाल पर वे बोले कि हमने अनुभवी और युवा चेहरे का संतुलन बैठाया है। मनावर में तो 26 साल के युवा को टिकट दिया है। बेहतर टिकट हमने बांटे है और भाजपा विकास अर गरीब उत्थान की सोच के साथ चुनावी मैदान में है।
हार का कारण खोज रही है कांग्रेस
वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अभी से अपनी हार का कारण खोज रही है और ईवीएम पर सवाल उठा रही है,क्योकि कांग्रेस ने प्रदेश की जनता के लिए कुछ नहीं किया। पिछले चुनाव ेमं उनके वचन पत्र के चक्कर में किसान डिफाल्टर हो और कर्ज की किश्ते जमा नहीं की। अब वे कांग्रेस के बहकावे में नहीं आएंगे।
विजयवर्गीय रंजना के आरोप पर बोले- मैं तो उस बैठक में ही नहीं था
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से पूछा गया कि पूर्व मंत्री रंजना बघेल उन कर टिकट काटने का आरोप लगा रही है तो उन्होंने कहा कि मैं तो उस बैठक में ही शामिल नहीं था, जिसमें नाम तय किए गए। अब उनके आरोपों का क्या किया जा सकता है।