MP Election 2023 Gwalior Police seized Rs 47 lakh old notes of Rs 500 and Rs 1000 were in the bundle

ग्वालियर पुलिस ने जब्त किए 47 लाख रुपये
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


विधानसभा चुनाव के चलते लागू आदर्श आचार संहिता को देखते हुए ग्वालियर पुलिस द्वारा लगातार सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। रुपयों के अवैध लेन-देन पर भी नजर रखी जा रही है। इस बीच ग्वालियर पुलिस ने मोटर साइकिल सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से तकरीबन 47 लाख रुपये बरामद हुए हैं।

खास बात यह है कि यह रुपये वह रुपये हैं, जो नोटबंदी के दौरान सरकार द्वारा डिमॉनेटाइज (विमुद्रीकरण) कर दिए गए हैं। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है की रुपयों का क्या इस्तेमाल होने वाला था और इनको कहां ले जाया जा रहा था।

क्राइम ब्रांच को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति हीरो स्प्लेंडर मोटर साइकिल पर मुरैना की तरफ से काले रंग के बैग में काफी मात्रा में रुपये लेकर ग्वालियर की तरफ आ रहा है। सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम बनाकर मुखबिर के बताए स्थान पर लगाया गया। क्राइम ब्रांच टीम द्वारा वहां पर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग प्रारंभ की गई। कुछ समय बाद क्राइम ब्रांच टीम को एक मोटर साइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस आती दिखी। 

पुलिस टीम को देखकर मोटर साइकिल सवार द्वारा वाहन को वापस लौटाने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम को संदेह होने पर संदेही को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति के पास पुलिस टीम को एक काले रंग का बैग मिला। बैग की तलाशी लेने पर उसमें काफी मात्रा में पुरानी इंडियन करेंसी भरी हुई पाई गई।

पूछताछ करने पर व्यक्ति ने स्वयं को पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास मुरैना का रहने वाला बताया। बैग में मिले पुराने नोटों के संबंध में पूछताछ करने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस टीम द्वारा बैग में मिले नोटों की गिनती करने पर एक-एक हजार के पुराने नोटों की 41 गड्डियां एवं पांच-पांच के पुराने नोटों की 12 गड्डी मिली।

इस प्रकार पुलिस टीम को कुल 53 गड्डियों में पुराने 47 लाख रुपये मिले। क्राइम ब्रांच टीम द्वारा पुरानी इंडियन करेंसी को जब्त कर चुनाव आयोग एवं आयकर विभाग को सूचित किया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इन नोटों को कहां खपाया जाना था या ग्रामीणों को यह नोट वितरित किए जाने थे। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें