
पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कांग्रेस से टिकट न मिलने के बाद प्रद्युम्म वर्मा ने पार्टी से इस्तीफा देकर बसपा का दामन थाम लिया है। बसपा ने प्रद्युम्म वर्मा को पोहरी विधानसभा सीट से टिकट देने की भी घोषणा कर दी है। बसपा से टिकट मिलने के बाद प्रद्युम्म वर्मा क्षेत्र में संपर्क में भी जुट गए हैं और अपने सजातीय धाकड़ वोटरों को रिझाने में लगे हैं।
इस राजनीतिक घटनाक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा की मुसीबत बढ़ गई है। कारण यह है कि पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा का अपने ही समाज में विरोध है और अब इनके समाज के लोगों को दूसरा विकल्प प्रद्युम्म वर्मा के रूप में मिल गया है। इस दूसरे विकल्प के कारण मंत्री की परेशानी बढ़ सकती हैं।
दो की लड़ाई में बिगड़ सकते हैं समीकरण
पोहरी विधानसभा क्षेत्र में 40 हजार से ज्यादा धाकड़ (किरार) वोटर हैं। यहां पर किरार वोटरों के कारण साल 2018 के चुनाव में यहां से सुरेश धाकड़ कांग्रेस के टिकट पर जीते थे। लेकिन बाद में मध्यप्रदेश में हुए दल-बदल के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ राठखेड़ा भाजपा में आ गए। फिर उपचुनाव में भाजपा से टिकट मिला और जीते। इसके बाद पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के खिलाफ अंदरूनी तौर पर विरोध और यहां पर एंटी इनकंबेंसी फैक्टर होने के बाद भी ज्योतिरादित्य की सिफारिश पर पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री को टिकट मिल गया। जबकि यहां पर भाजपा के मूल कार्यकर्ता और पुराने विधायक प्रहलाद भारतीय का नाम चर्चा में था, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला।
वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस ने यहां पर कुशवाहा वोटरों को ध्यान में रखते हुए कैलाश कुशवाह को टिकट दिया है। कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के बाद पार्टी के नेता प्रद्युम्न वर्मा ने यहां बगावत कर दी और बसपा से टिकट लाकर अब अपने ही सजातीय नेता पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा की मुसीबत बढ़ा दी है। अब एक समाज के दो धाकड़ नेताओं के मैदान में आने के बाद मुकाबल रोचक हो गया है।
शिवपुरी में भाजपा ने चुनाव-प्रचार का बिगुल फूंका
शिवपुुरी विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। दोनों ही दलों ने अपने-अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। इसी के साथ ही चुनाव कार्यालय का उदघाटन भी शुरू हो गया है। इसी क्रम में सोमवार को शिवपुरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र जैन के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ आज किया गया। यह चुनाव कार्यालय महल कॉलोनी में प्रारंभ किया गया है। चुनाव कार्यालय का शुभारंभ महामंडलेश्वर पुरूषोत्तम दास महाराज ने विधि-विधान से पूजन अर्चन कराकर किया।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, प्रभाकर लवंगीकर, हरिहर शर्मा, पूर्व विधायक ओमप्रकाश खटीक, पूर्व विधायक माखनलाल राठौर, नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरवीर रघुवंशी, संदीप माहेश्वरी, महामंत्री सोनू बिरथरे, गगन खटीक, उपाध्यक्ष हेमंत ओझा, ओमी जैन, मंजुला जैन, नबाव सिंह कुशवाह, पवन जैन, जिला मंत्री मुकेश चौहान, कोषाध्यक्ष सक्षम जैन, पिछडा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष संजय कुशवाह, युवा मोर्चा अध्यक्ष नवनीत सेन, महिला मोर्चा अध्यक्ष सीमा शिवहरे, जिला मीडिया प्रभारी विकास दंडौतिया, सह प्रभारी शुभ्रा शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी जीतू राठौर, कार्यालय मंत्री डॉ. राकेश राठौर, राजीव जैन, विधानसभा मीडिया संयोजक अजय गौतम, आईटीसेल रमन अग्रवाल, आकाश गर्ग, मंडल मीडिया प्रभारी राजू शर्मा, मंडल अध्यक्ष केपी परमार, विपुल जैमनी, कप्तान सिंह, राजेंद्र शिवहरे, वेदांश सविता, प्रशांत राठौर, आशुतोष शर्मा, जितेंद्र रावत, दिनेश रावत, डॉ. राजेश राठौर, रीतश चौधरी, महल कॉलोनी में भाजपा चुुनाव कार्यालय का शुभारंभ श्री श्री 1008 महामण्डेलश्वर पुरूषोत्तम दास जी महाराज ने फीता काटकर किया। चुनाव कार्यालय शुभारंभ के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।