Police got shocked when she removed her burqa, woman caught roaming with fake husband

INDORE NEWS
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


इंदौर में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है तो अपने साथी के साथ बाइक पर घूमती रहती थी। वह उसके साथ पत्नी की तरह घूमती थी और बुर्के में मादक पदार्थों को रखकर चलती थी। जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो पता चला कि उसके साथ घूमने वाला व्यक्ति उसका पति नहीं अपराधी है। 

इंदौर क्राइम ब्रांच और छत्रीपुरा पुलिस ने शहजाद और उसकी एक महिला साथी को गिरफ्तार किया है। दोनों ही शहर के अलग-अलग इलाकों में मादक पदार्थ की तस्करी करने का काम करते थे। महिला मादक पदार्थ बेचने के लिए बुर्के की आड़ लेती थी, जिससे पकड़े जाने पर भी कोई व्यक्ति उसकी चेकिंग नहीं ले पाता था। वही आरोपी युवक के साथ बाइक पर बैठकर कई क्षेत्रों में इसकी तस्करी करती थी।

80 ग्राम ब्राउन शुगर मिली

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि छत्रीपुरा इलाके में शहजाद और उसकी एक महिला साथी को गिरफ्तार किया है। दोनों पति-पत्नी बनकर इलाके में घूम रहे थे। जांच में पता चला है कि महिला हमेशा बुर्के में रहती है और उसके पास बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर रहती है। भंवरकुंआ इलाके में लंबे समय से महिला और पुरुष मिलकर ब्राउन शुगर बेचने का काम कर रहे थे। महिला के पास से 80 ग्राम ब्राउन शुगर मिली है। आरोपी महिला और पुरुष शहर के चंदन नगर भंवरकुंआ, खजराना जैसे कई इलाकों में ब्राउन शुगर की तस्करी किया करते थे। फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि उन्होंने अब तक इस मादक पदार्थ को किस-किस इलाके में बेचा है और दोनों इस मादक पदार्थ को किस जगह से इंदौर शहर में लेकर आते थे।

कबूतरों की मटकी में छिपाते थे ब्राउन शुगर

पुलिस ने बताया कि चंदन नगर इलाके में शहजाद के अलग-अलग घरों में कबूतरों की मटकी में ब्राउन शुगर को छिपा कर रखा जाता था। पुलिस को उम्मीद है कि दोनों के पकड़ाए जाने के बाद बड़ी मात्रा में मादक पदार्थों की जानकारी मिल सकती है। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *