
भोपाल में किया गया हमास रूपी रावण का दहन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक दशहरे पर भोपाल में कई स्थानों पर रावण दहन हुआ। कुछ सोसाइटियों में राक्षसराज रावण के अलग-अलग स्वरूपों का दहन हुआ। वहीं, भोपाल के कोलर स्थित सिद्धि सैफ्रन सिटी में आतंक के प्रतीक के तौर पर हमास रूपी रावण का दहन किया गया। इस रावण को सोसाइटी के बच्चों और बड़ों ने मिलकर बनाया था।
कोलर रोड स्थित सिद्धि सैफ्रन सोसाइटी के सचिव रोहित यादव ने बताया कि हमास ने इस्राइल पर हमला कर एक नए युद्ध का आगाज किया है। हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हम भी पड़ोसी देश के आतंकवाद का लंबे अरसे से सामना कर रहे हैं। पूरी दुनिया में इस समय आतंकवाद के खिलाफ माहौल बना हुआ है। इस संकट की घड़ी में हम बेगुनाह लोगों की हत्या के खिलाफ एकजुट हैं। इसी को प्रदर्शित करने के लिए हमने हमारे कैंपस में आतंकवाद के प्रतीक हमास रूपी रावण का दहन किया।