Jammu and Kashmir laborer dies in accident

शकील अहमद
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


कोतवाली क्षेत्र में बेसवां-गोरई रोड पर बाइक सवार युवक सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गया। इस हादसे में जम्मू कश्मीर निवासी युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कोतवाली की गोरई चौकी क्षेत्र में स्थित चामुंडा देवी कोल्ड स्टोर पर जम्मू कश्मीर के जिला कठुआ निवासी 19 वर्षीय शकील अहमद पुत्र मोहमद अय्यूब अपने भाई के साथ मजदूरी करता था। 23 अक्तूबर की शाम करीब सात बजे शकील कोल्ड स्टोर से बाइक लेकर किसी कार्य से बाजार जा रहा था।

कोल्ड स्टोर के समीप ही सड़क के किनारे पहिया खराब होने पर ट्रैक्टर-ट्राली सहित खड़ा था। अंधेरा होने से युवक इससे टकरा गया। मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पर कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। कोतवाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें