
पत्नी के साथ वीडी शर्मा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मध्यप्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की पत्नी डॉ स्तुति मिश्रा का एक नया ट्वीट फिर चर्चाओं में है। भारतीय जनता पार्टी में टिकट को लेकर छिड़े महासंग्राम के बीच आये उनके इस ट्वीट के कई सियासी मायने निकाले जा रहे है। डॉ. स्तुति मिश्रा ने सोशल नेटवर्किंग साइट X पर पोस्ट किया, “जिनकी लॉटरी नहीं लगती, उनसे निवेदन है कि भाग्य और प्रारब्ध से बड़ा कुछ भी नहीं और थोड़ा समय दें और ये देखें कि जिनकी लॉटरी लगी है तो वो कितने दिन की लगी है।
आपका परमात्मा पर विश्वास ही आपकी ताक़त है। धैर्य रखें। समय बलवान है। #time #lifelessons जय महाकाल ☘️जय भद्रकाली।” मिश्रा के इस पोस्ट को बीजेपी में चल रहे टिकट पर टकराव से जोड़ कर देखा जा रहा है। राजनीतिक पंडित ये विचार कर रहे हैं कि मिश्रा ने “जिनकी लॉटरी लगी है तो वो कितने लगी है” यह कहकर किस पर निशाना साधा है।
जबलपुर में हुआ था विवाद
बता दें , भाजपा में प्रत्याशियों की सूची सामने आने के बाद जमकर घमासान मचा हुआ है। जबलपुर में ही बीते शनिवार टिकट को लेकर खासा विवाद हुआ था। यहां नाराज कार्यकर्ताओ ने एमपी भाजपा के चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को घेर लिया था। वे सभी अभिलाष पांडे को टिकट दिए जाने का विरोध कर रहे थे। इतना ही नहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के खिलाफ भी खुलकर नारेबाजी की गई थी। डॉ. मिश्रा भी जबलपुर की रहने वाली हैं। ऐसे में इस घटना के बाद सामने आए उनके इस ट्वीट ने राजनीतिक पारे को और चढ़ा दिया है।
पहले भी चर्चा में रहीं सोशल मीडिया पोस्ट
ये कोई पहला मौका नहीं जब डॉ मिश्रा के सोशल मीडिया पोस्ट की चर्चा हो रही हो। इसके पहले भी उनके पोस्ट पर विवाद की स्थिति बन चुकी है। जिसके बाद उन्हें अपना पोस्ट डिलीट करना पड़ा था। जहां एक ओर भाजपा डैमेज कंट्रोल में जुटी है वहीं दूसरी ओर इस पोस्ट ने एक नई बहस छेड़ दी है।