Union Minister of State for Health inaugurated Electric crematorium started in Malka Chabutra agra

विद्युत शवदाह गृह का लोकार्पण करते केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के मलका चबूतरा स्थित सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र मोक्षधाम में नगर निगम ने विद्युत शवदाह गृह की शुरुआत की है। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने विद्युत चालित 2 शवदाह भट्ठियों का पूजन के बाद लोकार्पण किया। विद्युत शवदाह गृह के कारण मलका चबूतरा पर लकड़ी का इस्तेमाल कम होगा, वहीं प्रदूषण में भी कमी आएगी। शहर के बीचोंबीच बने मलका चबूतरा शमशान घाट के शवदाह के दौरान धुएं के कारण आसपास के लोग परेशान रहते थे।

विद्युत शवदाह गृह के लोकार्पण कार्यक्रम में धर्माचार्य महंत निर्मल गिरी, महंत योगी रूद्रनाथ, भंते अशोक रत्न, आचार्य सुनील शास्त्री, रेखा बहिन की मौजूदगी में शवदाह गृह की दोनों भट्ठियों को जनता को समर्पित किया गया।

मलका चबूतरा में इस कार्यक्रम में मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी और मेयर हेमलता दिवाकर को आना था, लेकिन दोनों ही नहीं पहुंच सकीं। नगर निगम ने कोरोना काल में मलका चबूतरा में हुए अंतिम संस्कारों का आंकड़ा देखने के बाद यहां विद्युत शवदाह गृह का प्रस्ताव तैयार कराया था जो अब पूरा हो पाया।

कार्यक्रम में लघु उद्योग निगम चेयरमैन, राकेश गर्ग, आरएसएस के केशव शर्मा, अशोक कुलश्रेष्ठ, पूर्व मेयर इंद्रजीत, पूर्व मंत्री रामबाबू हरित, पार्षद शरद चौहान, रवि दिवाकर के साथ मोक्षधाम समिति के डाॅ. पार्थसारथी शर्मा, हरनारायण गर्ग, राकेश जाटव, आशीष पाराशर, देवेश माहेश्वरी, संजीव भारद्वाज और चंद्रशेखर शर्मा मौजूद रहे।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *