
मालवा निमाड़ में भाजपा की 66 सीटों पर तस्वीर साफ।
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
भाजपा की पांचवीं सूची में मालवा निमाड़ की बची 29 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए गए है। इस सूची में 11 विधायकों पर भाजपा ने दोबारा भरोसा जताया है,जबकि 9 विधायकों के टिकट काटे है। दल बदल कर आए तीन विधायकों में से दो को भाजपा ने फिर टिकट दिया है। नेपानगर विधायक सुमित्रा कास्डेकर को पार्टी ने टिकट नहीं दिया। पांचवीं सूची में ज्यादातर पूर्व विधायकों को ही टिकट दिया है। उनकी तुलना में नए चेहरों को कम मौका मिला।
मालवा निमाड़ में भाजपा ने पहले 38 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए थे। बची 29 सीटों पर उम्मीदवार घोषित करने के बाद सभी 66 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस की तस्वीर साफ हो गई है।
भाजपा ने निमाड़ में सबसे ज्यादा विधायकों के टिकट काटे है। पंधाना सीट से राम दोगने, खंडवा से देवेंद्र वर्मा, बुरहानपुर से सुमित्रा कास्डेकर पर फिर भरोसा नहीं जताया गया। बागली से पहाड़ सिंह कनौज, उज्जैन ग्रामीण से पारस जैन, रतलाम ग्रामीण से दिलीप कुमार मकवाना गरोठ सीट से देवीलाल धाकड़ का टिकट भी कट गया। जोबट विधायक सुलोचना रावत के बजाए उनके बेटे विशाला रावत को टिकट दिया है। स्वास्थ्य कारणों से सुलोचना को टिकट नहीं दिया। इसके अलावा इंदौर की तीन नंबर विधानसभा सीट से आकाश विजयवर्गीय का टिकट भी कट गया,क्योकि उनके पिता कैलाश विजयवर्गीय को भाजपा टिकट दे चुकी है।
कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए तीन विधायकों को टिकट
कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए तीन विधायकों के टिकट भी भाजपा ने होल्ड पर रखे थे। इनमें खंडवा जिले की मांधाता सीट से नारायण पटेल को फिर टिकट दिया गया।बड़वाह सीट से सचिन बिरला को भी भाजपा ने दूसरी बार टिकट दिया है।
इन विधायकों पर दोबारा जताया भरोसा
भाजपा ने नारायण सिंह पटेल, इंदर परमार, सचिन बिरला, नीना वर्मा, महेंद्र हार्डिया, उषा ठाकुर, बहादुर सिंह चौहान, राजेंद्र पांडे, अनिरुद्ध मारु , दिलीप सिंह परिहार को दोबारा टिकट दिया है। इसके अलावा सुसनरे के निर्दलीय विधायक विक्रम सिंह राणा को भी भाजपा ने टिकट दिया है। वे पिछला चुनाव कांग्रेस से बगावत कर जीते थे। इसके अलावा पहले विधायक रह चुके बालकृष्ण पाटीदार, अर्चना चिटनीस, अंतर सिंह आर्य को मैदान में उतारा है। इसके अलावा पूर्व सांसद चिंतामण मालवीय को टिकट दिया है।
विजयवर्गीय की पसंद को तवज्जो
इंदौर की आठ सीटों पर भाजपा ने उन्ही उम्मीदवारों को टिकट दिया, जो पिछले चुनाव में भी मैदान में थे। बस तीन नंबर विधानसभा क्षेत्र में नये चेहरे गोलू शुक्ला को मौका मिला है। उनकी उम्मीदवारी में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की पसंद को भी संगठन ने महत्व दिया। इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान भी गोलू को पसंद करते है।