BJP leader climbed on water tank with worker threatened to jump down in Shahjahanpur

पानी की टंकी पर चढ़ीं भाजपा नेता
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शाहजहांपुर के तिलहर क्षेत्र के मौजमपुर गांव में तालाब के ओवरफ्लो होने से जलभराव की समस्या से निपटने के लिए कराए जा रहे नाला निर्माण के विरोध में शनिवार को भाजपा महिला किसान मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष आरती सिंह अपनी साथी कार्यकर्ता रेनू के साथ पानी के ओवरहेड टैंक पर चढ़ गईं। 

उन्होंने टैंक से नीचे कूदने की चेतावनी दी। इसकी सूचना पर अधिकारी मनाने के लिए पहुंच गए। नाला निर्माण बंद कराने के आश्वासन पर करीब साढ़े चार घंटे बाद दोनों महिलाएं नीचे उतरीं। आरती सिंह की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

मौजमपुर गौटिया गांव में बरसात में पानी निकास नहीं होने से घरों में जलभराव हो गया था। इसके बाद ग्रामीणों ने पानी निकास को लेकर कई बार धरना-प्रदर्शन किया था। डीएम के निर्देश पर अधिकारियों ने सर्वे कर नाला निर्माण कार्य स्वीकृत किया था। ठेकेदार ने नाला निर्माण शुरू भी कर दिया है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें