MP Election 2023 Case registered supporters and Congress MLA for taking out rally without permission

घर-घर चलो अभियान का पोस्टर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुरैना में कांग्रेस से टिकट कटने पर सुमावली विधायक अजब सिंह कुशवाह द्वारा रैली निकालने व सभा करने पर विधायक, उनके आधा सैकड़ा समर्थक और गार्डन संचालक के खिलाफ सिविल लाइन थाना पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है।

गौरतलब है कि बीते रोज न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित विधायक अजब सिंह कुशवाह के कार्यालय पर कुशवाह समाज के तमाम लोग एकत्रित हो गए और विरोध स्वरूप नारेबाजी की। वहां से पैदल और बाइकों से रैली के रूप में जौरा रोड पर स्थित दाऊजी धाम पैलेस मैरिज गार्डन में पहुंचे। वहां सभा का आयोजन किया गया।

आचार संहिता प्रभावी होने से बिना अनुमति के प्रदर्शन, जुलूस, रैली और सभा आदि पर प्रतिबंध लगाया गया है। उसके बाद भी विधायक और उनके समर्थकों ने दाऊजी धाम पैलेस मुरैना में बिना किसी विधिक अनुमति के भीड़ एकत्रित कर सभा का आयोजन किया और राजनैतिक जुलूस निकालकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया।

साथ ही संचालक दाऊजी धाम पैलेस मुरैना के द्वारा गार्डन में बिना किसी विधिक अनुमति के राजनैतिक सभा/बैठक का आयोजन करने की अनुमति प्रदान कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया। आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण सिविल लाइन थाने में विधायक, उनके समर्थक और गार्डन संचालक के विरूद्ध धारा-188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें