Republican Party of India supports BJP in MP Assembly elections

भोपाल पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में आप, बीएसपी, एसपी, जीजीपी के बाद अब रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) की एंट्री होने जा रही है। आरपीआई मध्यप्रदेश में भाजपा का समर्थन करेगी। पार्टी के सर्वेसर्वा केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने आज बीजेपी कार्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात कर भाजपा को अपना समर्थन दिया है।

अठावले ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव में भाजपा का प्रचार करेगी। वे खुद भी बीजेपी के लिए जनसभाएं करेंगे। इसके लिए पार्टी प्रोग्राम तैयार कर रही है। प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर ही आरपीआई के कार्यकर्ता भाजपा के लिए काम करेंगे। आरपीआई अपना कोई कैंडिडेट चुनाव में नहीं उतारेगी। 

कमलनाथ पर वार, शिवराज को शुभकामनाएं

अठावले ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अब तंत्र मंत्र का समय गया, ये लोकतंत्र का जमाना है। जो काम करेगा वही चलेगा। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का काम आज जन-जन तक पहुंच रहा है। इसके साथ ही हमास और इजराइल के युद्ध पर औवेसी के हमास का समर्थन करने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत ने इजराइल का समर्थन किया है। ऐसे में किसी और के समर्थन का तो सवाल ही नहीं खड़ा होता। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक बार फिर सीएम बनने के सवाल पर कहा कि अगर वे बनते हैं तो अच्छी बात है। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं, लेकिन ये निर्णय भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा कि उन्हें सीएम किसे बनाना है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें