
मगरमच्छ को कंधे पर लादकर ले जाता युवक
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
ललितपुर कोतवाली क्षेत्र के अनौरा गांव निवासी आजाद सिंह ठाकुर के तालाब से निकले मगरमच्छ से गांव में दहशत फैल गई। जानकारी पर वन विभाग की टीम ने रजवारा गांव निवासी सोहन रैकवार,संजू रैकवार और ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ की घेराबंदी कर रस्सी से उसका मुंह बांध दिया।
इतना ही नहीं मगरमच्छ को सजनाम नहर में छोड़ने के लिए सोहन और संजू ने उसे अपने कंधे पर लाद कर करीब 300 मीटर दूर खड़ी पिकअप वाहन में रख दिया। इसके वाहन सजनाम बांध पर पहुंचा जहां मगरमच्छ के मुंह पर बंधी रस्सी को खोलकर उसे बांध में सुरक्षित छोड़ दिया। गांव के लोगों ने संजू व सोहन की बहादुरी की सराहना की।