
INDORE NEWS
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
उज्जैन, इंदौर. आधुनिक तकनीकों और विज्ञान की वजह से कैंसर अब लाइलाज बीमारी नहीं है। समय पर इसका पता चलने पर मरीज जल्द ठीक हो जाता है। यह जानकारी डॉ. संजय गोकुलदास ने अमर उजाला को बातचीत में दी। उन्होंने बताया कि आज विश्व में कैंसर के इलाज की तकनीकें इतनी उन्नत हो चुकी हैं कि इसका इलाज दिन ब दिन सरल होता जा रहा है। वे उज्जैन के पहले कैंसर समर्पित ‘वेदा हॉस्पिटल’ की शुरुआत के मौके पर बात कर रहे थे। इसकी शुरुआत एक सप्ताह में होने जा रही है। उन्होंने बताया कि अब उज्जैन के अलावा आसपास के नागदा, बड़नगर, महिदपुर, आगर, शाजापुर, महिदपुर और यहां तक कि रतलाम, नीमच और मंदसौर के मरीजों को भी लीनियर एक्सीलरेटर (LINAC) जैसी आधुनिक रेडियोथैरेपी मशीन द्वारा रेडिएशन (सिकाई) पद्धति से कैंसर के इलाज के लिए ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सर्वश्रेष्ठ डॉक्टरों की टीम एवं टेक्नोलॉजी मरीजों की परेशानियों को आसानी से हल कर देती है।
आयुष्मान कार्ड से भी होगा इलाज
वेदा हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर समन्वय अग्रवाल ने बताया कि इस अस्पताल में मेडिक्लेम के साथ ही आयुष्मान कार्ड के माध्यम से भी इलाज की सुविधा मिलेगी। मरीजों को उचित परामर्श मिल सके इसीलिए हमने एक हेल्पलाइन नंबर 88188-44480 की शुरुआत भी की है, जिसके माध्यम से मरीजों को अपनी बीमारी के बारे में उचित परामर्श मिल सकेगा।