Due to breakage of HT line wire, farmer burnt seven and a half acres of land

करब में लगी आग को देखते ग्रामीण
– फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार


खेत में बाजरा की करब रखी थी। अचानक हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर खेत में गिर पड़ा। वहां पर बाजरा की करब रखी थी। करब में आग लग गई, जिससे साढ़े सात बीघा खेत की करब जलकर राख हो गई। 

हाथरस में सहपऊ क्षेत्र के गांव मढ़ापिथु निवासी किसान सोमवीर सिंह ने साढ़े सात बीघा खेत की बाजरा की करब एकत्रित कर रखी थी। 19 अक्तूबर की शाम लगभग साढ़े पांच बजे हाई टेंशन लाइन का तार अचानक टूटकर करब के ऊपर जा गिरा। उसमें से निकली चिंगारी की आग करब ने पकड़ ली ।

धीरे-धीरे आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन काबू नहीं पा सके। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिग्रेड ने आग पर बमुश्किल से काबू पाया। आग बुझने तक पूरी करब जलकर राख हो गई। करब राख होने से किसान का परिवार दुखी नजर आया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें