Ujjain: devotee from Orissa offered a silver urn and a devotee from Varanasi offered a crown to mahakal

उड़ीसा के भक्त ने चांदी की कलश किया भेंट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार में आये दिन लाखों की संख्या में भक्त आते हैं। यहां कण-कण में शिव का वास है। प्रतिदिन यहां पर श्रद्धालु आते हैं और बाबा महाकाल को दान भी अर्पित करते हैं। उड़ीसा निवासी सुमित अग्रवाल द्वारा बाबा महाकाल को 3,486 ग्राम वजन का चांदी का कलश बाबा महाकाल के श्री चरणों में पुरोहित सतीश शर्मा एवं शिवम शर्मा की प्रेरणा से अर्पित किया गया। वहीं, श्री महाकालेश्वर मंदिर में वाराणसी से आए श्रद्धालु शुभम अग्रहरि ने बाबा महाकाल को दो किलो चांदी से बना मुकुट अर्पित किया, जिसे मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जुनवाल द्वारा प्राप्त कर विधिवत रसीद प्रदान की गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें