MP Election Energy Minister Pradyuman called Congress promissory note false

ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को अपना वचन पत्र जारी कर दिया है, जिसमें प्रदेश की जनता के लिए कई वादे किए हैं। कांग्रेस के वचन पत्र को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह ने कहा है कि कांग्रेस ने यह वचन पत्र नहीं, बल्कि झूठ पत्र जारी किया है। कांग्रेस ने पहले भी कहा था कि युवाओं को रोजगार देंगे, किसानों का कर्ज माफ करेंगे, पहले ही बताएं कि उन्होंने किया क्या?

उन्होंने कहा कि कांग्रेस फिर झूठ बोलकर उड़नखटोला दिल्ली के लिए उड़ जाएगा। पूर्व सीएम कमलनाथ के द्वारा वीडियो जारी होने के बयान पर तोमर ने कहा है कि कांग्रेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है और इसके सीईओ कमलनाथ हैं। वहां सिर्फ आदेश होता है, विचार और चिंतन-मंथन नहीं होता है। इसलिए वहां पर एक दूसरे के कुर्ता फाड़े जा रहे हैं। कांग्रेस की यात्रा में एक दूसरे पर आक्रोश दिखाई दिया, एक दूसरे से झगड़ रहे हैं। कांग्रेस का यह चरित्र सबके सामने उजागर हो रहा है।

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पूर्व सीएम कमलनाथ शिवपुरी के कुछ लोगों से बातचीत कर रहे है। इसी दौरान पीसीसी दफ्तर में रघुवंशी समाज ने नारेबाजी की। जहां वीरेंद्र रघुवंशी का टिकट कटने से नाराज समाज के लोगों ने समाज के साथ उपेक्षा के आरोप लगे। बातचीत के दौरान कमलनाथ ने कहा था, जिसमें तुमसे वादा किया था, उनके कपड़े फाड़ो।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें