
गोरखपुर एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
विदेश भेजने के नाम पर हर कदम पर जालसाजों ने अपनी दुकान सजा रखी है। ये लुभावने पैकेज का ऑफर देते हैं, फिर जाल में फंसने वाले को इसकी जानकारी तब होती है, जब युवक टूरिस्ट वीजा पर विदेश पहुंचकर फंस जाते हैं या फिर दिल्ली एयरपोर्ट पर इनके वीजा को फर्जी बताया जाता है। इसके बाद वे अपने रुपये के लिए परेशान होते हैं।
ऐसे मामलों में पुलिस केस दर्ज कर आरोपी को जेल तो भेज देती है, लेकिन रुपयों की वापसी नहीं हो पाती। जो या तो ये कर्ज लेकर दिए होते हैं या फिर जमीन बेचकर। अब इस तरह के मामले बढ़ने पर एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने थाना पुलिस को जागरूक करने को कहा है। बीट पुलिस अधिकारी बताएंगे कि विदेश जाना है तो कहां पर संपर्क करना चाहिए। दूसरे थाने में भी वैध कंपनियों की सूची रखी जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, विदेश भेजने के नाम पर हर जगह अवैध रूप से कार्यालय खोले गए हैं। यहां पर ज्यादातर बिहार, देवरिया, वाराणसी के युवकों को बुलाया जाता है। कोशिश यही होती है कि दूसरे जिले के लोग आएं, ताकि उन्हें बहुत ज्यादा जानकारी न हो और जाल में आसानी से फंस जाएं। इसके पहले भी कई बार इस तरह के मामले आ चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: अमरमणि त्रिपाठी को गिरफ्तार कर पेश करें एसपी बस्ती, गैर जमानती वारंट जारी