
टिकट तय होने के बाद समर्थकों ने शुक्ला का मुंह मीठा कराया।
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
इंदौर की राऊ विधानसभा सीट से कांग्रेस ने चौथी बार जीतू पटवारी को उम्मीदवार बनाया है। उनके कालापीपल से चुनाव लड़ने की चर्चा भी चल रही थी, लेकिन वहां से कृणाल चौधरी को फिर टिकट मिला है। टिकट मिलने के बाद पटवारी ने जनसंपर्क शुरू कर दिया। उन्होंने मीडिया से चर्चा में भाजपा के उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय पर तंज भी कसते हुए कहा कि भाजपा के कुछ लोग कह रहे है कि वे विधानसभा क्षेत्र में नहीं जाएंगे तो भी चुनाव जीत जाएंगे। यह उनका अहंकार है।
मैं इसे गलत मानता हुं। चुनाव चुनौती की तरह होते है। चुनाव में जनता के हाथ पैर छुकर उनका अाशीर्वाद लिया जाता है। कांग्रेस का प्रदेश में माहौल है। इस बार कांग्रेस की सरकार बनेगी।
संजय बोले- कांग्रेस को वोट नहीं देने पर विजयवर्गीय दे रहे प्रलोभन
कांग्रेस के उम्मीदवार संजय शुक्ला ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय बैठकों में कांग्रेस को वोट नहीं देने पर 51 हजार रुपये का प्रलोभन दे रहे है। यह आचार संहिता का उल्लघंन है। आयोग को एक्शन लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थल पितृ पर्वत पर जनता को लेकर जाकर उपहार दिए जा रहे है।