Bhopal Crime: Three accused who murdered class 10th student in Bagsevania arrested, all three minors

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

विस्तार


बागसेवनिया इलाके में दसवीं कक्षा के छात्र की चाकू मारकर हत्या करने वाले तीन नाबालिगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में तीन अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगाई हैं।

जानकारी के अनुसार अमराई परिसर बागसेवनिया निवासी 17 वर्षीय शुभम रजक दसवीं कक्षा में पढ़ता था। शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे वह अपने दो दोस्तों के साथ चाय की दुकान पर पहुंचा था। वहां उसका मोहलले में रहने वाले लड़कों से मामूली बात पर विवाद हो गया था। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे तीनों दोस्त स्कूटर से घर लौट रहे थे, तभी धनवंतरि कालोनी के पास विवाद करने वाले लड़कों ने रोक लिया और तीनों पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। तीनों को इलाज के लिए एम्स अस्पताल पहुंचाया गया, जहां शुभम ने शनिवार तड़के दम तोड़ दिया था। पुलिस ने इस मामले में अरुण और जम्बू के अलावा दो नाबालिगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। जांच के बाद दो अन्य नाबालिगों को और आरोपी बनाया गया। इस दौरान पुलिस ने तीन नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *