Deadly faith: In Khargone and Morena, devotees offered prayers to Mata Mata by cutting her tongue

खरगोन में माता के दरबार में महिला ने जीभ काटकर चढ़ा दी, लोग जयकारे लगाते रहे।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


मध्यप्रदेश में माता की आराधना के दौरान चौंकाने वाले मामले भी सामने आ रहे हैं। खरगोन और मुरैना में भक्तों ने अपनी जीभ काटकर माता को भेंट कर दी। पास खड़े लोग माता के जयकारे लगाते रहे। मुरैना में भक्त तो बेहोश तक हो गया। बाद में पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। 

पहला मामला खरगोन का है। खरगोन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैृ। इसमें माता बाघेश्वरी देवी के मंदिर में बने अमृत कुंड में एक महिला अपनी जीभ काटकर मां को चढ़ाती हुई दिखाई दे रही है। इस दौरान महिला के मुंह से खून के फव्वारे निकलने लग जाते हैं, तो वहीं पास मौजूद भीड़ यह सब देखकर माता के जयकारे लगाती हुई दिखाई दे रही है। 

जानकारी के अनुसार मामला खरगोन जिले सगुर भगुर गांव में स्थित मां बाघेश्वरी शक्तिधाम का है। यहां रहने वाली महिला मंदिर में बने कुंड में खड़ी होकर मां की आराधना करने पहुंची थी। महिला के हाथ में तलवार भी थी। देखते ही देखते तलवार से अपनी जीभ काट लेती है। महिला के ऐसा करते ही उसके मुंह से खून के फव्वारे निकलने लगते हैं, जो कि उसके कपड़ों का कलर तक बदलकर लाल कर देते हैं। इसके बाद कुछ ही देर में महिला अचेत होकर गिर पड़ती है। हालांकि इस दौरान मंदिर परिसर में मौजूद भीड़ देवी मां के जयकारे तो लगाती दिखती है, लेकिन अपने मोबाइल कैमरे से वीडियो बनाती इस भीड़ में से कोई भी आगे बढ़कर उसे रोकने की कोशिश नहीं करता है। बताया जा रहा है कि वीडियो नवरात्र के पहले दिन का है। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *