Agra Visits Taj Mahal On Hot Air Ballon Ride Taj Carnival

हॉट एयर बैलून
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हॉट एयर बैलून शहर में नए रोमांच का साक्षी बनेगा। 200 फीट ऊंचाई पर करीब 3.5 किमी तक हवा में पर्यटक ताजमहल, आगरा किला व महताब बाग को निहार सकेंगे। एक बैलून में एक बार में आठ पर्यटक सफर कर सकेंगे। इसका अहसास ताज कार्निवल में होगा। जहां रस्सी से बांधकर एयर बैलून उड़ाया जाएगा।

आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) शहर में पर्यटकों को लुभाने के लिए आकर्षण की नई पहल करने जा रहा है। हॉट एयर बैलून से एक तरफ पर्यटकों को नया हवाई रोमांच मिलेगा दूसरी तरफ रात्रि प्रवास बढ़ेगा। इसके लिए एडीए ने टेंडर जारी किया है। पहले चरण में उत्तराखंड, दक्षिण भारत व राजस्थान से तीन वेंडर्स आए हैं। जिनकी तकनीकी जांच चल रही है। एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ का कहना है कि नवंबर के अंत तक हॉट एयर बैलून का टेंडर फाइनल हो सकता है। प्रस्तावित रूट करीब 3.5 किमी. होगा। बहुत कुछ हवा के रुख पर निर्भर करेगा। बैलून में एलपीजी गैस का इस्तेमाल होगा। जिस फर्म या वेंडर को टेंडर मिलेगा उसे एयरपोर्ट अथॉरिटी, डिफेंस मिनिस्ट्री व अन्य संबंधित विभागों से अनापत्ति स्वयं लेनी होंगी।

ये भी पढ़ें – फर्जी गाइड की करतूत: अमेरिका के नौसेना सचिव को ताजमहल घुमाया, 11 महीने बाद दर्ज हुआ केस

ताजमहल के ऊपर नहीं उड़ेगा

हॉट एयर बैलून ताजमहल के ऊपर नहीं उड़ेगा। बैलून के उड़ान मार्ग को घुमावदार बनाया जाएगा। ताजमहल से करीब एक किमी दूर यमुना किनारा स्थान चिह्नित होगा। जहां से बैलून उड़ान भरेगा। महताब बाग होते हुए यमुना नदी पर हाथी घाट तक आएगा। यहां से आगरा किला और महताब का आकाशीय छायांकन हो सकेगा। ताजमहल के पीछे से उड़ते समय पर्यटक ताजमहल के फोटो खींच सकेंगे।

ये भी पढ़ें –   Radhaswami Satsang Sabha: राधास्वामी सत्संग सभा मामले में सुनवाई कल, बढ़ी हुईं हैं धड़कनें

ताज कार्निवल में मिलेगा अहसास

हॉट एयर बैलून में एक माह का वक्त लगेगा, लेकिन इसका अहसास कराने के लिए शिल्पग्राम में 17 अक्तूबर से शुरू हो रहे ताज कार्निवल में रस्सी से बांधकर एयर बैलून उड़ाया जाएगा। ताज कार्निवल में एयर बैलून राइड पांच दिन होगा। 25 नवंबर तक ताज कार्निवल चलेगा।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *