Tickets of 12 MLAs in Malwa Nimar in danger zone, there will be new faces in the fifth list.

मालवा निमाड़ में 18 विधायकों के टिकट होल्ड पर
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार


मालवा निमाड़ में भाजपा के 12 विधायकों के टिकट डेंजर जोन मेें हैं। इनमें कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए तीन विधायक भी शामिल हैं। पार्टी उनके स्थान पर नए चेहरों को मौका दे सकती है। मालवा-निमाड़ में कुल 18 विधायकों के टिकट पार्टी ने होल्ड पर रखे हैं। इनमें महू विधायक उषा ठाकुर की सीट बदली जा सकती है, जबकि जावरा विधायक राजेंद्र पांडे को भाजपा लोकसभा चुनाव मे उम्मीदवार बना सकती है। फिलहाल उनका टिकट भी होल्ड पर है, जबकि मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता को भी विधानसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है।

कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए विधायकों के टिकट भी होल्ड पर

कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए तीन विधायकों के टिकट भी भाजपा ने होल्ड पर रखे हैं। इनमें खंडवा जिले की मांधाता सीट से नारायण पटेल, नेपानगर सीट से सुमित्रा कास्डेकर और बड़वाह सीट से सचिन बिरला भी शामिल हैं। पटेल और कास्डेकर के टिकट भी डेंजर जोन में बताए जा रहे हैं, जबकि बिरला ने पिछले सप्ताह ही भाजपा की सदस्यता ली है। उन्हें दोबारा बड़वाह सीट से टिकट देने की तैयारी है।

इन विधायकों के टिकट है डेंजर जोन में

मालवा निमाड़ की शुजालपुर सीट से इंदर सिंह परमार के टिकट पर भी संकट है। वे सरकार में मंत्री भी हैं। इसके अलावा बागली सीट से पहाड़ सिंह कनौज, खंडवा सीट से देवेंद्र वर्मा, पंधाना से राम दोगने, धार से नीना वर्मा, इंदौर पांच से महेंद्र हार्डिया, महिदपुर से बहादुर सिंह चौहान, उज्जैन ग्रामीण से पारस जैन, रतलाम ग्रामीण से दिलीप सिंह मकवाना, गरोठ से देवीलाल धाकड़, मनासा से अनिरुद्ध मारु के टिकट डेंजर जोन में हैं।

हार्डिया और जैन का टिकट कटने की वजह उनकी बढ़ती उम्र भी हो सकती है। नीमच से दिलीप सिंह परिहार का टिकट भी होल्ड पर है, लेकिन उन्हें पार्टी टिकट दे सकती है। नीमच सीट पर सांसद सुधीर गुप्ता को भी पार्टी ने टिकट देेेने का विकल्प खुला रखा है।कैलाश विजयवर्गीय को टिकट मिलने के बाद उनके बेटे आकाश विजयवर्गीय टिकट की दौड़ बाहर हो गए हैं। परिवारवाद से बचने के लिए उनका टिकट कटना तय है। इस सीट से पार्टी उषा ठाकुर को टिकट मिल सकता है।

बची 28 सीटों पर नए चेहरे, पूर्व विधायक टिकट की दौड़ में

मालवा निमाड़ की भाजपा ने 28 सीटों पर टिकट घोषित नहीं किए हैं। इन सीटों पर भाजपा नए चेहरे और पुराने विधायकों को उम्मीदवार बना सकती है। इंदौर की पांच नंबर सीट से गौरव रणदिवे टिकट मांग रहे हैं। नीमच सीट से पवन पाटीदार ने दावेदारी जताई है। इसके अलावा मनासा से कैलाश चावला टिकट मांग रहे हैं। वे सरकार में मंत्री रह चुके हैं।

धार सीट से राजीव यादव और अशोक जैन टिकट की दौड़ में शामिल हैं। रतलाम ग्रामीण सीट से पूर्व विधायक रह चुके मथुरालाल डावर और संदीप निंगवाल दावेदारी जता चुके हैं। मान्धाता सीट से संतोष राठौर और नरेंद्र सिंह भी दावेदारी जता रहे हैं। जावरा से कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए केके कालूखेड़ा टिकट मांग रहे हैं।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें