Contenders reach Delhi, names of three assembly candidates will be in the first list of Congress

रविवार को घोषित होंगे कांग्रेस के उम्मीदवार।
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार


रविवार को कांग्रेस की सूची जारी होने वाली है। इंदौर की 9 सीटों से दावेदारी कर रहे नेतागणों ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है, हालांकि पहली सूची में इंदौर के सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों के टिकट तय नहीं होंगे। पहली सूची में इंदौर की एक नंबर सीट, सांवेर और राऊ सीट के उम्मीदवार घोषित होने की उम्मीद है। इंदौर पांच और तीन विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा दावेदार है, इसलिए इन दोनों सीटों पर माथापच्ची ज्यादा है।

दिल्ली पहुंचने वाले दावेदारों में अश्विन जोशी, पिंटू जोशी, अरविंद बागड़ी, विशाल पटेल, सत्यनारायण पटेल, स्वप्निल कोठारी, अक्षम बम, मोती सिंह पटेल सहित अन्य नेता शमिल है। दावेदार ने दिल्ली में रुके वरिष्ठ नेताअेां से मुलाकात कर रहे है,ताकि अंतिम समय में उम्मीदवारों की सूची में उनके नाम नहीं हट पाए।

तीन नंबर में सबसे ज्यादा खींचतान

तीन नंबर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के तीनों तगड़े दावेदार है। कांग्रेस नेता महेश जोशी के बेटे पिंटू जोशी इस विधानसभा क्षेत्र से टिकट मांग रहे है, जबकि उनके चचेरे भाई और पूर्व विधायक अश्विन जोशी भी टिकट के दावेदार है।

नगर अध्यक्ष बनने के बाद पद से हटाए गए अरविंद बागड़ी भी मजबूती से तीन नंबर विधानसभा सीट से दावेदार है। उनके टिकट के लिए वैश्य समाज भी कोशिश में है।

देपालपुर सीट से कांग्रेस विधायक विशाल पटेल का टिकट लगभग तय माना जा रहा है, लेकिन स्थानीय उम्मीदवार के क्षेत्रीय समीकरणों का हवाला देकर दुग्ध संघ अध्यक्ष मोती सिंह पटेल भी टिकट मांग रहे है।

एक नंबर विधानसभा से संजय शुक्ला, राऊ से जीतू पटवारी और सांवेर से रीना बोरासी के नाम लगभग तय है और पहली सूची में यह तीनों विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के नाम घोषित हो सकते है। दो नंबर विधानसभा क्षेत्र से चिंटू चौकसे दावेदारी कर रहे है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *