Indore News Pitreshwar also joined in mass offering at Sarva Pitru place Indore became centre

आध्यात्मिक योग गुरु कृष्णा मिश्रा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सर्व पितृ अमावस्या पर एक अनूठा ऑनलाइन ‘सर्व पितृ मोक्ष स्थान से सामूहिक तर्पण’ आयोजित हुआ। इसमें सभी पितृ मोक्ष स्थान ऋषिकेश से पंडित दिनेश, हरिद्वार से पंडित राजीव शर्मा, गया (बिहार) से अमन शर्मा, पुष्कर जी, ओंकार नंद सिद्धवट लालू गुरु, चाणोद विनायक जोशी, नासिक से विश्वेशर और पित्रेश्वर से राजेंद्र शामिल हुए। सभी ने एक साथ अज्ञात दिवंगत के लिए तर्पण किया।

आयोजनकर्ता शहर के आध्यात्मिक योग गुरु कृष्णा मिश्रा ने बताया, बीते नौ साल से लगातार यह कार्य कर रहे हैं। इस साल भी ऑनलाइन सभी पितृ मोक्ष स्थान पर अधिकृत पंडितों के साथ सामूहिक तर्पण का आयोजन हुआ। कृष्णा गुरुजी ने बताया, देव ऋण, ऋषि ऋण और पित्र ऋण से इंसान कभी मुक्त नहीं होता। पितृ तर्पण में पहले देव ऋण ऋषि ऋण के बाद पितृ ऋण की कृतज्ञता देना तर्पण है।

कार्यक्रम की शुरुआत में गुरुजी ने पितृ प्राणायाम और पितृ ध्यान सभी साधकों को करवाया गया। उसके बाद उपरोक्त स्थान के दर्शन कर सामूहिक तर्पण कृष्णा गुरुजी ने करवाया। इसमें सहयोग आयुष शर्मा जय लक्ष्मी सिएटल अनिल कुमार का रहा। इस दौरान अमेरिका, कनाडा, दुबई और स्वीडन के साथ भारत के अलग-अलग शहरों से भी लोग जुड़े। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *