Four accused arrested with reward in Gwalior Sarpanch murder case

आरोपियों के बारे में जानकारी देते पुलिस अधिकारी।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


ग्वालियर में सरपंच की दिनदहाड़े गोली मारकर की गई हत्या मामले में ग्वालियर पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल चार इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से 315 बोर के देशी की तमंचे और जिंदा राउंड भी बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों की गिरफ्तारी पर पांच-पांच का इनाम घोषित किया गया था।

बता दें कि ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र के गांधीनगर इलाके में 9 अक्टूबर की सुबह वकील से मिलने आए बनहेरी सरपंच विक्रम रावत की गोली मारकर हत्या की थी। हत्याकांड के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए थे, जिसमें पांच आरोपी यह हत्याकांड को अंजाम देते नजर आए थे इसके बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए पांच नामज़द और अन्य  आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था, जिसमें इंदौर पीएफ कमिश्नर मुकेश रावत का नाम मुख्य रूप से सामने आया था और आरोपियों को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच और पड़ाव थाना पुलिस की लगभग आधा दर्जन टीम में लगा दी गई थी।

पुलिस टीमों को इनपुट मिले थे कि आरोपी सबलगढ़ विजयपुर करौली होते हुए जयपुर की ओर गए हैं और जब टीम जयपुर पहुंची तो आरोपी जयपुर से भी निकल चुके थे और उनके ग्वालियर के तेघरा थाना क्षेत्र के जंगल में छिपे होने की सूचना क्राइम ब्रांच को लगी थी। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर कुलेथ चौराहा के पास चार आरोपियों को दबोच लिया पूछताछ करने पर चारों आरोपियों द्वारा  सरपंच विक्रम रावत की हत्या करना स्वीकार किया गया। उनकी तलाशी लेने पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 315 बोर के तीन अवैध कट्टे और 20 जिंदा राउंड भी बरामद किए आरोपियों से फिलहाल पुलिस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *