वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में सात विकेट से हराया। पाकिस्तान पहले बैटिंग करते हुए 191 रन पर ऑलआउट हो गया। टीम इंडिया ने 30.3 ओवर में 117 गेंद पहले मैच जीता। वहीं, इंदौर में राजवाड़ा पर हजारों तिरंगे लेकर लोगों ने भारतीय टीम की जीत का जश्न मनाया।



वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की पाकिस्तान पर शानदार जीत के बाद एक बार फिर इंदौर का राजवाड़ा जश्न का गवाह बना। विजय रन बनते ही शहर में आतिशबाजी होने लगी और फिर लोग तिरंगे झंडे लेकर राजवाड़ा की तरफ निकल पड़े। किसी के हाथों में कप्तान रोहित शर्मा की तस्वीर थी तो कोई नारे लगा रहा था।


देखते ही देखते राजवाड़ा चौक भीड़ से भर गया। पुलिस को चौक की तरफ जाने वाले वाहनों को रोकना पड़ा। चारो तरफ जीत का जश्न मनाया जा रहा था। इस जश्न में युवतियां भी शामिल थीं।


चार पहिया वाहनों की छत पर बैठकर लोग टीम इंडिया के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। राजवाड़ा पर रात को हजारों तिरंगे लहराए। यहां झंडे की दुकानों पर तिरंगे झंडे लेने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई।


इस अद्भुत माहौल को हर कोई कैमरे में कैद कर रहा था। देर रात तक एक जैसी भीड़ राजवाड़ा पर जुटी रही। फिर पुलिस जवानों ने धीरे-धीरे चौक खाली कराया।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *