
दिल्ली में सीडब्ल्यूसी की बैठक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में शुक्रवार को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में बैठक शुरू हो गई। दो दिवसीय बैठक में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, अभा. कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं मप्र कांग्रेस के प्रभारी महासचिव रणदीप सुरजेवाला सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल है।
बैठक में शामिल होने के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि अभी हमने लगभग 60 सीटों पर चर्चा की है,फिर से हमारी बैठक होगी,तभी लिस्ट फाइनल करेंगे।हम श्राद्ध के बाद अपनी सूची की घोषणा करेंगे।हम उस रफ्तार से चल रहे है कि 15 अक्टूबर को हम अपनी सूची की घोषणा कर सकें। बता दें कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची 15 अक्टूबर को जारी कर सकती है। इसमें वर्तमान विधायकों के साथ ही 66 हारी सीटों के नाम शामिल किए जा सकते हैं।
इससे पहले केंद्रीय चुनाव समिति की सात अक्टूबर को हुई बैठक में 140 नामों पर चर्चा की गई थी। जिसमें कुछ सुझाव दिए गए थे। हालांकि पार्टी सूत्रों का कहना है कि इसमें अधिकतर नाम पर मुहर लगा चुकी है। श्राद्ध पक्ष में सूची जारी करने को लेकर कई नेता विरोध कर रहे थे। इसलिए पार्टी ने अपने तय नामों की सूची रोक दिया था। इसको लेकर कमलनाथ भी कह चुके है कि उनके प्रत्याशियों की सूची श्राद्ध पक्ष के बाद आएगी। उन्होंने चुनाव लड़ने वाले नेताओं को पहले ही इशारा कर दिया गया। अब दो दिन बाद कांग्रेस की पहली सूची में 150 के करीब प्रत्याशियों के नाम की पहली सूची जारी की जा सकती है।