Police sent husband to jail for murder of wife

पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हाथरस में मुरसान क्षेत्र के गांव हडैला में 12 अक्तूबर को एक विवाहिता को फंदा लगाकर उसकी हत्या कर दी गई थी। मृतका के पिता ने दहेज की मांग पूरी न होने पर फंदा लगाकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए पति सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

थाना सहपऊ क्षेत्र के गांव धांधऊ निवासी मोहन सिंह पुत्र राम बिहारी का कहना है कि उसकी बेटी कल्पना उम्र 22 वर्ष की शादी करीब चार माह पूर्व मुरसान क्षेत्र के गांव हडैला निवासी सोनू पुत्र अमरजीत के साथ हुई थी। आरोप है कि ससुराल वाले कल्पना से दहेज की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर उसे आए दिन मारते पीटते थे। 10 अक्तूबर की रात को कल्पना ने फोन कर उनको बताया कि सामान न लाने के कारण उसे मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। 

दो दिन बाद 12 अक्तूबर को ससुराल में पति सोनू, देवर छोटू व सास मिथिलेश ने कल्पना को फंदा लगाकर जान से मार दिया। मायके पक्ष के लोग पुलिस के साथ गांव पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम के बाद मायके पक्ष के लोग शव को अपने साथ गांव धांधऊ ले गये और उसका दाह संस्कार कराया। मुरसान थाना अध्यक्ष योगेश कुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग आया है, आरोपी पति सोनू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *