MP Election 2023: Leaving the police station area before 1 o'clock in the night may prove costly for TI sir

भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की समीक्षा बैठक ली।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


विधानसभा चुनाव एवं नवरात्रि सहित अन्य पर्वों के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र ने गुरुवार को सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की समीक्षा बैठक ली। इसमें मिश्र ने अपराधियों के विरुद्ध सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अनुराग शर्मा एवं समस्त डीसीपी, एडिशनल डीसीपी एवं समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहे।

अतिसंवेदनशील होकर करें काम

पुलिस आयुक्त मिश्र ने चुनाव संबंधी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, अपराधों के निराकरण, संवेदनशील पोलिंग बूथों का निरीक्षण, एरिया डोमिनेशन, फ्लैग मार्च, चेकिंग इत्यादि की विस्तृत जानकारी लेकर समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराना हम सबकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, इसके लिए सभी अधिकारी व थाना प्रभारी अतिसंवेदनशील

होकर आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाएं। गुंडे, बदमाशों के खिलाफ लगातार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करें तथा मादक पदार्थों व अवैध आर्म्स तस्करों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करें। क्षेत्र में लगातार भ्रमण करें, स्टाफ को अलर्ट मोड पर रखें। शेष लाइसेंसी हथियार जल्द से जल्द थानों में जमा कराएं।  

रात एक बजे तक रहें

नवरात्रि एवं दशहरे के मद्देनजर झांकी आयोजकों, रामलीला समिति,  नगर रक्षा समिति एवं गणमान्य नागरिकों से संवाद कर चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों से अवगत कराएं। साथ ही झांकियों एवं कार्यक्रम स्थलों पर आमजनों की सुरक्षा के लिए सभी महत्वपूर्ण इंतजाम रखने, सीसीटीवी लगवाने के लिए तथा त्यौहार शांति पूर्ण तरीके मनाने हेतु अपील करें तथा असामाजिक तत्वों पर नजर रखें। त्यौहारों के दौरान सभी थाना प्रभारी रात्रि 1 बजे तक थाना क्षेत्र में रहें तथा सोशल मीडिया पर नजर रखें। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *