MP Election 2023 Vishwas Sarang Khedapati and Krishna Gaur reached Kankali Temple

खेड़ापति मंदिर में विश्वास सारंग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में जनता के समर्थन से पहले प्रत्याशी भगवान का आशीर्वाद जुटा रहे हैं। टिकट की लिस्ट में अपना नाम पाते ही उम्मीदवारों का भगवान के दर पर जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। जहां एक ओर मंत्री विश्वास सारंग ने खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुंचकर बजरंगबली का आशीर्वाद लिया और महिलाओं के साथ मंदिर परिसर में ही बैठकर भजन गाए।

विधायक कृष्णा गौर

वहीं, हुजूर विधानसभा से विधायक रामेश्वर शर्मा गुफा मंदिर पहुंचे और भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया। इसके साथ ही रामेश्वर ने संत हिरदाराम की कुटिया, जैन मंदिर और गुरुद्वारे में भी पहुंचकर माथा टेका। इधर, गोविंदपुरा से विधायक कृष्णा गौर ने कंकाली मंदिर पहुंचकर माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

रामेश्वर शर्मा

चौथी सूची में घोषित हुए हैं नाम 

सोमवार को सामने आई भाजपा की चौथी सूची में विश्वास सारंग, रामेश्वर शर्मा और कृष्णा गौर इन तीनों का ही नाम शामिल है। मंत्री विश्वास सारंग को भाजपा ने एक बार फिर भोपाल की नरेला विधानसभा से अपना प्रत्याशी बनाया है तो रामेश्वर शर्मा को भोपाल की ही हुजूर विधानसभा से ही चुनावी मैदान में उम्मीदवार बनाकर उतारा है।

कृष्णा गौर को भोपाल की गोविंदपुरा सीट से टिकट दिया गया है। ये तीनों ही भाजपा के सिटिंग विधायक हैं। जबकि ये चर्चा थी कि गोविंदपुरा और हुजूर सीट पर भाजपा चेहरा बदल सकती है। कृष्णा और रामेश्वर के स्थान पर किसी नए उम्मीदवार पर दांव खेल सकती है। लेकिन एक बार इनके नाम सामने रखकर भाजपा ने सभी चर्चाओं पर विराम लगा दिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें