Sepak Takra Player Khushboo warm welcome in Bareilly

पदक विजेता खुशबू
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर बरेली लौटीं पदक विजेता खुशबू का बृहस्पतिवार को जोरदार स्वागत किया। खुशबू सेपक टाकरा खिलाड़ी हैं। उन्होंने एशियाई खेलों में सेपक टाकरा प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है। एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की। बुधवार को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में बरेली की पदक विजेता खुशबू भी शामिल हुईं। उन्होंने भी पीएम मोदी से जीत के अनुभव साझा किए। 

बरेली लौटने पर खुशबू ने कहा कि पीएम मोदी से मुलाकात कर वह बेहद खुश हैं। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय देशवासियों को दिया। खुशबू के माता-पिता ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है। खुशबू ने एशियाई खेलों में पदक जीतकर बरेली शहर का नाम रोशन किया है। परिचित और रिश्तेदार खुशबू को बधाई दे रहे हैं। 

खुशबू के लौटने के बाद सेपक टाकरा कोर्ट को उनके नाम से पहचान किए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। कई लोगों ने कहा है कि सेपक टाकरा कोर्ट का नाम बदलकर खुशबू के नाम पर रखा जाए, लेकिन सचिव जेएस द्विवेदी ने इससे इनकार किया है। उनका कहना है कि कुछ लोगों ने यह प्रस्ताव प्रबंधन के सामने रखा है। हालांकि अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह जरूर कह सकते हैं कि साईं प्रबंधन इस पर विचार कर सकता है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें