MP Election 2023: CM Shivraj said - Those who perform my Shraddha, you will be happy only under BJP rule.

सीएम शिवराज ने भोपाल उत्तर में रोड शो किया।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


मेरा श्राद्ध करने की दुआ करने वालों मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि तुम्हें लंबी उम्र दे और तुम भी सुखी रहो। लेकिन यह याद रखो कि तुम भी सुखी भाजपा के शासन में ही रहोगे। श्राद्ध करने की दुआएं भी की जा रही हैं ऐसा क्या है मामा में, कांग्रेस के लोग दिन और रात सवेरे शाम एक ही नाम जपते हैं शिवराज सिंह चौहान , शिवराज मामा। ये बातें आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने पहले रोड शो में कही। उन्होंने आज कांग्रेस पर जवाबी हमला करते हुए भोपाल की उत्तर विधानसभा सीट से रोड शो कर विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रचार का आगाज किया। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा के पक्ष में लोगों से वोट मांगे।

टीला जमालपुरा से शुरू हुए इस रोड के साथ ही मुख्यमंत्री ने यहां जनसभा को भी संबोधित किया। पुराने भोपाल का यह क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। यहां मुस्लिम आबादी बड़ी संख्या में है। इसके साथ ही सिंधी वोट की भी बड़ी तादाद है। कांग्रेस के इस मजबूत किले को जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी बीते कई चुनाव से प्रयास कर रही है लेकिन सफलता भाजपा के पक्ष में आज तक नहीं आई। ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का यह रोड शो खासा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 

मिस्बाह से मिले सीएम

सीएम ने कहा कि मिस्बाह बेटे ने मुझे एक चिट्ठी लिखी है। शिवराज मामा! निवेदन है कि, मेरे अब्बा 4 महीने से बीमार हैं वो चल नहीं पा रहे हैं उनके पांव काम नहीं कर रहे हैं। मैं अभी तुम्हारे अब्बा से मिलूंगा और जो तुमने कहा है कि मामा उनके इलाज में मदद करो, बेटा पूरा इलाज होगा चिंता मत करना। मिस्बाह जैसे भांजों को ये मामा कभी निराश नहीं करेगा। तुम्हारे पापा जल्द ही ठीक होंगे।

संकल्प लेकर लौटा हूं

सीएम ने कहा कि मैं उत्तराखंड से गंगा जी की पूजा करके आया हूं, और एक ही संकल्प लेकर आया हूं कि मध्य प्रदेश की धरती पर भारी बहुमतों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएंगे। 

जीजाजी घोटाला 

सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह वह कांग्रेस है जिसने प्रदेश को तबाह और बर्बाद किया। इन्होंने भारत को घोटालों का देश बनाने का पाप किया था। कोयला घोटाला, 2G घोटाला, 3G घोटाला, 4G घोटाला, जीजाजी घोटाला। घोटाले पर घोटाले जिन्होंने किए वे हमसे आंख मिलाकर बात करते हैं।

राहुल पर निशाना

सीएम ने कहा कि कल राहुल बाबा आए थे। कहते हैं मोहब्बत की दुकान लेकिन खोलते हैं झूठ की दुकान। पता नहीं कितने आरोप लगा दिए मामा पर, मामा झूठा, मामा बेईमान। अच्छा, बोलते-बोलते यह भी बोल गए कि कमलनाथ की उम्र 72 साल है। उन्होंने पूछा था क्या भाई, राहुल गांधी उम्र बताते तो सही बताते 77 साल की उम्र है और आप 72 साल बता रहे हैं। झूठ की दुकान तुमने खोल रखी है। तुमने बच्चों के लैपटॉप बंद करवा दिए, तुमने वचन दिया था कि हर बच्चे को ₹4 हजार बेरोजगारी भत्ता देंगे। भोपाल वालों एक को भी दिया क्या। समूह का कर्ज माफ करेंगे, दूध पर 5 लीटर बोनस देंगे, गैस सस्ती देंगे, एक भी वादा पूरा किया क्या। उल्टे मामा की सभी योजनाएं बंद कर दीं। कमलनाथ ने केवल दलाली का अड्डा बनाया वल्लभ भवन को।

फीनिक्स पक्षी की तरह फिर आ जाऊंगा

वैसे मामा से कांग्रेस बहुत डरती है रोज गाली देती रहती है राहुल बाबा से लेकर कमलनाथ तक और कल तो कुछ लोगों ने मामा का श्राद्ध भी करवा दिया। ट्वीट कर दिया! मामा तेरा श्राद्ध हो गया। मेरे बहनों और भाइयों, मामा के मरने की भी दुआएं की जा रही हैं। मैं शिवराज हूं, अपनी जनता का सेवक हूं। अगर मर  भी जाऊंगा तो राख के ढेर से फीनिक्स पक्षी की तरह फिर से पैदा हो जाऊंगा, अपनी जनता की सेवा के लिए। मेरा श्राद्ध पक्ष करने वालों तुम सुखी रहो, लेकिन सुखी भी मामा के राज में ही रहोगे।

कांग्रेस में फंसा पेंच

यह पहला मौका है जब उत्तर विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित करने के लिए कांग्रेस को इतनी माथापच्ची करनी पड़ रही है। इससे पहले आरिफ़ अकील को कांग्रेस यहां से उम्मीदवार बनाती आई है लेकिन इस बार आरिफ़ अकील की तबियत ठीक न होने के चलते उनके चुनाव लड़ने पर संशय बना हुआ है। ऐसे में आरिफ़ अकील के घर में ही दो दावेदार खड़े हो गए हैं। एक दावा उनके बेटे आतिफ अकील का है जबकि दूसरा उनके छोटे भाई आमिर अकील का। हाल ही में आमिर अकील ने विशाल रैली निकाल कर अपना शक्ति प्रदर्शन भी किया था। उनका कहना था कि बड़े भाई का उन्हें पूरा समर्थन है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *