Malini Gaur said- I have no opposition, other leaders also tried at their own level for the ticket.

क्षेत्र क्रमांक चार की उम्मीदवार मालिनी गौड़।
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार


इंदौर के चार नंबर विधानसभा क्षेत्र को छोटी अयोध्या कहा जाता है। बीते 30 सालों से इस विधानसभा क्षेत्र पर भाजपा का कब्जा है। छह बार से भाजपा गौड़ परिवार को ही टिकट दे रही है। इस बार भी तमाम विरोधों को दरकिनार कर मालिनी गौड़ फिर भाजपा की उम्मीदवार बनी है।

उनका कहना है कि मेरे कोई विरोध नहीं था। सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता है और परिवार के सदस्य है। सभी को टिकट की चाह होती है, सभी ने अपने स्तर पर प्रयास किया है, विरोध जैसी कोई बात नहीं थी।

गौड़ ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व ने मुझ पर विश्वास जताया है। मैं उनके विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगी। मैं हमेशा जनता के बीच रही हूं। आगे भी उनके साथ रहुंगी, जो भी उनकी समस्याएं है, उनका निवारणण करुंगी। अधूरे कामों से जुड़े सवाल पर मालिनी ने कहा कि वैसे तो ज्यादातर काम मेरे विधानसभा क्षेत्र में हो चुके है।

जिस काम की जनता डिमांड करेगी। उसे पूरा किया जाएग। मालिनी गौड़ ने कहा कि मेरा टिकट होने से कार्यकर्तागणों में उत्साह है। हमने लगातार क्षेत्र में काम किए है, इसलिए चौथी बार यहां पहुंचे है। कांग्रेस ने फिलहाल उम्मीदवार घोषित नहीं किए है, लेकिन मेरे लिए कांग्रेस का कोई भी उम्मीदवार चुनौती साबित नहीं होंगा, क्योकि हमारी सक्रियता ही हमारी ताकत है। जनता को हमारे काम पसंद आते है। उन्होंने अन्य सवालों के जवाब भी दिए है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *