
कांग्रेस की प्रेस वार्ता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने वन मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग उठाई है। कांग्रेस की ओर से भोपाल में राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने एक प्रेस आयोजित कर मंत्री शाह और लघु वनोपज संघ के एमडी पर कई गंभीर आरोप लगाए। शर्मा ने कहा कि इन दोनों की मिली भगत से वन विभाग में 60 करोड़ का छाता घोटाला किया गया है।
उन्होंने कहा कि चरण पादुका योजना के तहत खरीदे गए छाते के दामों में हेर फेर किया गया है। कम्पनी जो छाता 146 रुपये में बेचती है, उसे शाह और एमडी ने 200 रुपये में खरीदा है। इससे साफ जाहिर होता है कि आदिवासियों को बांटे जाने वाले छातों के नाम पर मंत्री और अधिकारी ने मिलकर गमन किया है। शर्मा ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी यह मांग करती है कि विजय शाह अपने पद से इस्तीफा दें और इस पूरे मामले की जांच करवाई जाए।
नहीं लिया हमास का समर्थन
हमास के समर्थन से जुड़े सवाल पर राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि वैसे तो इजराइल और हमास के युद्ध का एमपी चुनाव से कोई लेना देना नहीं। लेकिन मैं एक बात साफ करना चाहता हूं कि CWC की बैठक में जो रेजुलेशन पास किया गया है, उसमे ऐसी कोई बात नहीं की गई है, जिसका जिक्र किया जा रहा है। हमने सिर्फ अपील और सुखद सबंधो की बात कही है। कांग्रेस हमेशा आतंकवाद के खिलाफ रही है। हमने अपने दो दो पीएम खोए हैं।
जातिगत जनगणना होना चाहिए
जातिगत जनगणना का समर्थन करते हुए आलोक शर्मा ने कहा कि भाजपा जाति के नाम पर विद्वेष फैलाने का काम करती है। हम तो चाहते हैं कि जातिगत जनगणना होना चाहिए। कांग्रेस ये मानती है जातिगत जनगणना होगी तो एक आंकड़ा हर वर्ग का सामने आयेगा। इससे योजनाएं सार्थक होने में लाभ मिलेगा। मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा दिए गए बयान पर आलोक शर्मा ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा यह बात याद रखें जब जनाक्रोश यात्रा उनके दरवाजे के सामने से निकली थी, उसमें 70 हजार से अधिक लोगों का हुजूम था।