MP Election 2023: BJP has given tickets to two ministers Pradyuman Singh and Bharat Singh in Gwalior.

समर्थकों के बीच भारत सिंह कुशवाहा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को विधानसभा चुनावों के लिए अपनी चौथी सूची जारी की। इस सूची में ग्वालियर जिले के दो कैबिनेट मंत्रियों को टिकट मिल गया है। टिकट मिलने की सूचना मिलते ही मंत्रियों के बंगले पर उनके समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा और वहां जश्न का माहौल हो गया। 

ऊर्जा मंत्री प् सिंह तोमर को पार्टी ने एक बार फिर ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का प्रत्याशी बनाया है। तोमर 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरे थे और उन्होंने भाजपा के दिग्गज नेता और कैबिनेट मंत्री जयभान सिंह पवैया को हराया था। वे कमलनाथ सरकार में भी मंत्री थे, लेकिन बाद में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में उन्होंने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था। जिसके बाद वे उप चुनाव में जीते और मंत्री भी बने। उन्हें टिकट मिलते हो उनके रेसकोर्स रोड स्थित मकान पर समर्थकों की भीड़ जुट गई।

उधर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर समर्थक प्रदेश के खाद्य प्रसंस्करण और उद्यनिकी मंत्री भारत सिंह पर भाजपा ने लगातार चौथी बार दांव लगाया है।जैसे ही उनके टिकट की घोषणा हुई वैसे ही उनके समर्थक उनके गांधी रोड स्थित बंगले पर इकट्ठे हो गए। उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया और मिठाइयां बांटी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *