Akhilesh Yadav paid tribute to Netiji, wrote on social media Those who reside in the hearts of the people

पिता जी को नमन करते सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


इटावा जिले के सैफई में नेताजी की प्रथम पुण्यतिथि पर सपा मुखिया ने पारिवारिक सदस्यों के साथ समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि। पिता मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फोटो के साथ कुछ पंक्तियां सोशल मीडिया पर लिखकर भी लिखी हैं। 

मंगलवार को मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव सैफई में मेला ग्राउंड में बने समाधि स्थल को फूलों से सजाया गया था। वहीं एक विशाल पंडाल बनाया गया। मंगलवार को सुबह से ही लेकर शाम तक समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए लोग नेताजी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए पहुंचते रहे।

लोग नेताजी के प्रति अपने भाव अपने-अपने शब्दों में प्रकट किए। श्रद्धांजलि सभा से पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव के आवास पर शांति यज्ञ का आयोजन किया गया। इसमें परिवार से सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव, अभयराम सिंह यादव, राजपाल सिंह यादव मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें