
CM marriage scheme
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गरीब की बिटिया को वजनी गहनों से सजाकर उसकी डोली सजाने वाली सीएम सामूहिक विवाह योजना महंगाई का शिकार हो गई। असल में जिस तरह से आम जनता की झोली महंगाई से भरती चली जा रही है, वहां गरीब की बेटियों की शादी का खर्च रत्ती भर भी नहीं बढ़ा।
उल्टे शासन ने दुल्हनों के चांदी के गहनों का वजन महंगाई की भेंट चढ़ा दिया है। शादी में अब दुल्हनों को सिर्फ 30 ग्राम की पायल और 10 ग्राम की बिछिया से ही संतोष करना पड़ेगा। जबकि अफसरों का कहना है कि गुणवत्ता बरकरार रखने की खातिर गहनों का वजन कम किया गया है।
योगी सरकार की सर्वाधिक लोकप्रिय योजनाओं में शुमार सीएम सामूहिक विवाह योजना के तहत इस वर्ष झांसी में 1298 कन्याओं का विवाह कराने का लक्ष्य तय हुआ है। इसमें गरीब परिवारों की बेटियों की शादी कराई जाती है।
योजना के अंतर्गत विवाह करने पर कन्या के खाते में 35 हजार रुपये भेजे जाते हैं जबकि 10 हजार रुपये के उपहार समेत 6 हजार रुपये विवाह के आयोजन पर खर्च होता है। उपहार में विवाहिताओं को चांदी की पायल एवं सुहाग की निशानी के तौर पर चांदी की बिछिया दी जाती है।