Usha's ticket from Mhow on hold, organization can give ticket again from another seat

महू से उषा का टिकट होल्ड पर।
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार


पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर को संगठन ने तीन बार अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से टिकट दिया है और तीनों बार वे चुनाव जीत गई। भाजपा की चौथी सूची में महू से उषा ठाकुर का टिकट होल्ड पर रखा है,जबकि विधायक रमेश मेंदोला और मालिनी गौड़ को फिर उम्मीदवार बनाया गया है।

संगठन फिर उषा को नई सीट से चुनाव लड़ने का प्रयोग दोहरा सकता है। वे पांच नंबर या तीन नंबर से भाजपा की उम्मीदवार हो सकती है। उधर उषा का कहना है कि संगठन उन्हें जो जिम्मेदारी देगा, उसे निभाया जाएगा।

यदि उषा को महू के बजाए दूसरी सीट से टिकट दिया जाता है तो फिर महू से भाजपा जीतू जिराती को भी उम्मीदवार बना सकती है। डाॅ.निशांत खरे का नाम भी इस सीट के लिए चर्चा में है।महू से पहले उषा तीन नंबर विधानसभा क्षेत्र की विधायक रह चुकी है, इसलिए उनके टिकट की ज्यादा संभावना तीन नंबर क्षेत्र से है। इस स्थिति में भाजपा पांच नंबर से किसी नए चेहरे को टिकट दे सकती है। तीन नंबर, पांच नंबर और महू सीट पर उम्मीदवार तय करना चुनाव के रणनीतिकारों के लिए भी आसान नहीं है।

कैलाश विजयवर्गीय का टिकट होने के बाद उनके बेटे विधायक आकाश विजयवर्गीय तीन नंबर विधानसभा से टिकट की दौड़ में बाहर हो चुके है, लेकिन उन्होंने विधानसभा में काम बहुत कराए। तीन नंबर विधानसभा सीट के लिए विजयवर्गीय खेमे की पसंद भी संगठन मायने रख सकता है।

पांच साल पहले तक ठाकुर और विजयवर्गीय के बीच अच्छा तालमेल रहा,लेकिन पिछली बार उषा को तीन नंबर के बजाए टिकट महू से मिलने के बाद दोनो के बीच थोड़ी दूरी आ गई। पांच नंबर विधानसभा क्षेत्र से टिकट के प्रबल दावेदार गौरव रणदिवे है। पांच नंबर सीट का होल्ड पर रखा जाना भी यह संकेत दे रहा है कि इस बार विधायक महेंद्र हार्डिया का टिकट कट सकता है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *