MP Election 2023: Rahul Gandhi will come to Shahdol's Beauhari on Tuesday, will hold a public meeting

कल ब्यौहारी आएंगे राहुल गांधी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मप्र कांग्रेस को धार देने राहुल गांधी मंगलवार को शहडोल के ब्यौहारी में पहुंचेंगे और जन सभा को संबोधित करेंगे।  चुनावी परिप्रेक्ष्य में गांधी की यह दूसरी आमसभा होगी, इसके पहले वे शाजापुर जिले के पोलायकलां में अपनी पहली जनसभा को संबोधित कर चुके हैं।

यह जानकारी अभा कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. रागिनी नायक और प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित संयुक्त पत्रकार वार्ता में दी। नायक ने बताया कि 12 बजे शहडोल जिले के ब्यौहारी में अभा कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस की ऐतिहासिक जनसभा को संबोधित करेंगे। चुनावी परिप्रेक्ष्य में गांधी की यह दूसरी आमसभा होगी, इसके पहले वे शाजापुर जिले के पोलायकलां में अपनी पहली जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। इस आमसभा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ, प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित प्रदेश के अन्य वरिष्ठ नेतागण भी हिस्सा लेंगे। सभा के लिए राहुल गांधी सुबह 10.50 बजे सतना पहुंचेंगे। यहां से वे 12.00 बजे ब्यौहारी के लिए रवाना होंगे। 12.30 बजे ब्यौहारी-शहडोल में ऐतिहासिक जनता को संबोधित करेंगे। 2.00 बजे ब्यौहारी से वापस सतना जाऐंगे। और यहां से 2.20 बजे सतना से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

पत्रकार वार्ता में दोनों नेताओं ने मप्र सहित अन्य चार राज्यों में आज से लागू बहुप्रतिक्षित आदर्श आचार संहिता का स्वागत किया। साथ ही उम्मीद जाहिर की है कि लोकतंत्र के सभी महत्वपूर्ण स्तंभ अपनी पूर्ण ईमानदारी और निष्पक्षता से आदर्श आचार संहिता का पालन कर प्रदेश में एक संवैधानिक और लोकतांत्रिक सरकार के निर्माण में सहयोग करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इसके लागू होने के बाद प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, अत्याचार, अनाचार और भय का वातावरण समाप्त होगा और एक वचनबद्ध सरकार के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा। 

पत्रकार वार्ता में शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए नेताद्वय ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने पूर्व के 16 वर्षीय कार्यकाल में 22 हजार घोषणाएं कीं, 2020 में एक खरीदी हुई सरकार के मुखिया होने के बाद 3 जुलाई 2023 तक 2715 घोषणाएं कीं जो आचार संहिता लगने के वक्त तक जारी थीं। मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि इन घोषणाओं में कितनी घोषणाएं जमीन पर दिखाई दीं और यदि नहीं दिखाई दे रही हैं तो क्या यह एक घोषणावीर मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की जागरूक जनता के साथ किया गया राजनीतिक धोखा और अक्षम्य अपराध नहीं है?

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें