Passenger gave notice to indain Railways when his pants got torn due to screw in train

यात्री ने रेलवे को दिया नोटिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


ट्रेनों में यात्रियों को अक्सर असुविधा होना आम बात हो गई है। कभी किसी के खाने में कीड़ा निकल आता है, तो कभी मांस का टुकड़ा। कभी तकिया-चादर गंदा मिल जाता है तो कभी चूहे यात्रियों का सामान तक कुतर जाते हैं। 

कई बार तो बाथरूम के दरवाजे या सीटों के आसपास नुकीले पेच से यात्रियों को चोट तक लग जाती है…यूं तो अधिकांश यात्री जल्दबाजी के चक्कर में इन छोटी-छोटी बातों पर ध्यान नहीं देते हैं। लेकिन कई अपनी शिकायत अधिकारियों तक पहुंचाकर ही दम लेते हैं। 

ट्रेन में हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें एक यात्री ने सीट में निकले पेच के कारण सफर के दौरान पैंट फटने पर रेलवे को नोटिस भेजा है। इतना ही नहीं यात्री ने साढ़े पांच हजार रुपये हर्जाने की भी मांग की है। शुक्रवार को रेल प्रशासन द्वारा मामला लीगल सेल के पास भेजा गया।

खजुराहो से भोपाल के बीच चलने वाली महामना एक्सप्रेस में 13 सितंबर को टीकमगढ़ निवासी महेश प्रसाद खरे सफर कर रहे थे। वे ट्रेन के डी-4 कोच की सीट नंबर 54 पर बैठकर टीकमगढ़ से भोपाल जा रहे थे। इसी बीच सीट के पास निकले एक स्क्रू (पेच) से उनकी पैंट फट गई। जिससे यात्रा के दौरान उन्हें काफी परेशान होना पड़ा। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें